Market outlook:आज फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 274 अंक चढ़कर 65479 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 66 अंक चढ़कर 19389 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 143 अंक बढ़कर 45301 पर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप इंडेक्स 72 अंक गिरकर 35772 पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा बढ़त IT,बैंकिंग और फार्मा इंडेक्स में रही। वहीं, ऑटो, इंफ्रा, एनर्जी शेयरो में दबाव देखने को मिला। PSE,रियल्टी और मेटल शेयरों में भी मुनाफावूसली देखने को मिली है।
निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में तेजी रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में तेजी रही। आज लगभग 1582 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1826 शेयर गिरे हैं और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि आयशर मोटर्स ग्रासिम और भारती एयरटेल निफ्टी के टॉप लूजर रहे। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 82.02 पर बंद हुआ है।
5 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
चॉइस ब्रोकिंग के ओम मेहरा का कहना है कि एफआईआई की खरीदारी के दम पर भारतीय बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 0.42 फीसदी बढ़कर 65479.05 पर और निफ्टी 0.34 फीसदी बढ़कर 19389 पर बंद हुआ है। जबकि बैंक निफ्टी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 43954.45 पर बंद हुआ है। निफ्टी ने लगातार चार दिनों के क्लोजिंग हाई के बाद एक लॉन्ग लेग्ड डोजी पैटर्न बनाया है। इससे संकेत मिलता है कि तेजड़िए एक शानदार रैली के बाद अब कुछ मुनाफा बुक करने के मूड में हैं। बड़े उछाल के बीच बाजार कंसोलीडेट हो सकता है। हालांकि बाजार में स्टॉक-विशेष हलचल बना रह सकता है। हालांकि एक हल्के विराम के बाद बाजार आने वाले दिनों में 19580-19640 को छूने की कोशिश करेगा।
ऐसे में निवेशकों को ऑटो, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर से अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक जोड़ने की सलाह होगी। जबकि ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वे कुछ मुनाफा भी बुक करें और गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाएं। अगले कुछ दिनों में बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ सकती है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि सभी सेक्टरों में हो रही रोटेशनल बाइंग से बाजार को मदद मिल रही है। जिसके चलते ओवरबॉट स्थिति होने के बावजूद बाजार में तेजी बनी हुई है। बाजार के मौजूदा ढ़ांचे और अनुकूल ग्लोबल संकेतों को देखते हुए लगता है कि यह ट्रेंड जारी रहेगा। हालंकि ट्रेडर्स को अतिउत्साह से बचना चाहिए और केवल क्वालिटी शेयरों के साथ बने रहना चाहिए। किसी रिकवरी की उम्मीद में पेनी स्टॉक या कमजोर शेयर पर दांव न लगाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।