Credit Cards

अगस्त 2023 के बाद दिखी बाजार में सबसे लंबी वीकली गिरावट, FIIs की बिकवाली जारी, DIIs ने की खरीदारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने हफ्ते के दौरान भारतीय बाजारों से पैसे निकालना जारी रखा। उन्होंने 20,024.27 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। हालांकि इसकी भरपाई घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा की गई। उन्होंने 22,914.63 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। अब तक इस महीने में, FII ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी बेची, जबकि DII ने 97,090.83 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

अपडेटेड Oct 26, 2024 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट कैप के लिहाज से हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्य सबसे ज्यादा गिरा। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस ने अपने मार्केट कैप में सबसे ज्यादा इजाफा किया

Market This Week: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 25 अक्टूबर को समाप्त चौथे लगातार हफ्ते में बाजार में गिरावट जारी रही। अगस्त 2023 के बाद से सबसे लंबी गिरावट का सिलसिला देखने को मिला। चीन के प्रोत्साहन उपायों के कारण भारी एफआईआई आउटफ्लो, कमजोर Q2 अर्निंग सीजन और मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच बाजार में बिकवाली जारी रही। अक्टूबर महीने के लिए, दोनों बेंचमार्क में 6 प्रतिशत की गिरावट आई। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,822.46 अंक या 2.24 प्रतिशत गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 673.25 अंक या 2.70 प्रतिशत गिरकर 24,180.80 पर बंद हुआ।

BSE Small-cap इंडेक्स 7.3 प्रतिशत टूटा

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके पीएनसी इंफ्राटेक, Huhtamaki India, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, ब्लिस जीवीएस फार्मा, आरबीएल बैंक, पूनावाला फिनकॉर्प, ग्रेविटा इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज 20-32 प्रतिशत की गिरावट आई। दूसरी ओर टाइमेक्स ग्रुप इंडिया, केयर रेटिंग्स, एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, दीपक फर्टिलाइजर्स, सिटी यूनियन बैंक ने 10-15 प्रतिशत के बीच तेजी नजर आई।


BSE Mid-cap इंडेक्स में 5.2 प्रतिशत और लार्ज कैप में 3.2 प्रतिशत की गिरावट

बीएसई मिड-कैप इंडेक्स 5.2 प्रतिशत गिर गया। इसमें शामिल एलएंडटी फाइनेंस, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, वोडाफोन आइडिया, राजेश एक्सपोर्ट्स, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एसजेवीएन, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल 10-15 प्रतिशत के बीच फिसल गये।

300 से अधिक स्मॉलकैप 10-32% गिरे, ब्रॉडर इंडेक्सेस ने किया अंडरपरफॉर्म, जानें अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल

बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 3.2 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके शेयरों में इंडसइंड बैंक, एबीबी इंडिया, सीमेंस, इंडस टावर्स, बंधन बैंक, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, डीएलएफ, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, अदाणी एंटरप्राइजेज में 10-22 प्रतिशत की कमजोरी देखने को मिली।

सेक्टोरल मोर्चे पर, निफ्टी मीडिया, मेटल, रियल्टी में 7 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 5 प्रतिशत से अधिक की कमजोरी रही।

हिंदुस्तान लीवर का मार्केट कैप सबसे ज्यादा घटा

बाजार मूल्य के संदर्भ में हिंदुस्तान यूनिलीवर को सबसे अधिक नुकसान हुआ। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो का बाजार मूल्य सबसे ज्यादा गिरा। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस ने अपने मार्केट कैप में सबसे अधिक इजाफा किया। (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

इस हफ्ते के दौरान भारतीय बाजारों विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने पैसे निकालना जारी रखा। FIIs ने 20,024.27 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। हालांकि इसकी भरपाई घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा की गई। उन्होंने 22,914.63 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। इस महीने में DII ने 97,090.83 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। जबकि FII ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी बेची

25 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में भारतीय रुपया बिना किसी बदलाव के 84.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।