बाजार में लगातार छठे दिन दबाव, जानिये एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने किन स्टॉक्स पर लगाया दांव

निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17000, 17100 और 17200 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

अपडेटेड Sep 28, 2022 पर 2:07 PM
Story continues below Advertisement
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने कहा कि आज बैंक निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन लेने से बचना चाहिए जबकि निफ्टी में ट्रेडिंग के लिहाज से 16900 का लेवल अहम होगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार में लगातार छठे दिन दबाव दिख रहा है। हालांकि निचले स्तरों से रिकवरी की कोशिश दिख रही है। निफ्टी 17000 और बैंक निफ्टी 38000 का स्तर बनाए रखने की पुरजोर कोशिश कर रहा हैं। हालांकि निफ्टी 17000 के नीचे फिसल गया है जबकि बैंक निफ्टी 38000 के स्तर को संभाल पा रहा है। वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में पुट राइटर्स का दबदबा बढ़ रहा है। दोनों में कॉल राइटर्स ने अपनी पोजिशन हल्की करनी शुरू कर दी है।

    सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने आज अपने शानदार कॉल्स बताये और इन्होंने एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

    एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की बाजार पर राय


    आज निफ्टी में 17000 के ऊपर यदि मजबूती से टिकते हैं तो इसमें 17100 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं ट्रेडिंग के लिहाज से देखें को आज और कल के लिए 16900 का स्तर महत्वपूर्ण होगा। वीकली एक्सपायरी को अगर 16900 का स्तर नहीं तोड़ता है तो आज की रिकवरी के बलबूते निफ्टी फिर से 17100 से 17150 के लेवल तक चढ़ सकता है।

    वहीं बैंक निफ्टी की बात करें इसमें फिलहाल लॉन्ग साइड के ट्रेड लेने से बचना चाहिए।

    NIFTY में राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17000, 17100 और 17200 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

    आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17000, 16900 और 16800 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

    बाजार की गिरावट के बावजूद एक एक्सपर्ट ने 2 दिनों में दिया 8% का रिटर्न, आज किन स्टॉक्स पर है इनकी नजर

    NIFTY BANK में राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 38200, 38500 और 39000 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

    आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 38000, 37800 और 37500 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

    एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय के शानदार ट्रेड्स

    Eicher Motors Oct Fut: खरीदें- 3619 रुपये, लक्ष्य- 3750 रुपये, स्टॉपलॉस- 3565 रुपये

    Indian Hotels Oct Fut: खरीदें- 327 रुपये, लक्ष्य- 345 से 350 रुपये, स्टॉपलॉस- 318 रुपये

    United Spirits Oct Fut: खरीदें- 865 रुपये, लक्ष्य- 910 से 915 रुपये, स्टॉपलॉस- 855 रुपये

    सस्ता ऑप्शन जो दिलाएगा तगड़ा मुनाफाः Asian Paints

    राजेश पालवीय ने आज सस्ता ऑप्शन बताने के लिए पेंट सेगमेंट का सबसे दिग्गज स्टॉक चुना है। राजेश पालवीय ने कहा कि एशियन पेंट्स की अक्टूर सीरीज के लिए कॉल चुना है। उन्होंने कहा कि इसमें 3600 के स्ट्राइक वाली कॉल 98 रुपये के स्तर पर खरीदें। इसमें 125 से 130 रुपये के टारगेट प्राइस नजर आयेंगे। साथ ही इसमें 85 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 28, 2022 2:07 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।