सितंबर महीने के आखिरी कारोबारी हफ्ते में 3 खिलाड़ी शेयर बाजार में खिलाड़ी नंबर वन के मुकाबले के लिए तैयार है। सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर वन में इस हफ्ते हमारे साथ LKP Securities के रूपक डे, Sharekhan के गौरव रत्नापारखी और EQUINOX Research के पंकज रांदड़ जुड़ गये हैं। इस मुकाबले में कोई भी जीते लेकिन निवेशक चाहे तो इनकी बताई कॉल्स पर अपनी सूझ-बूझ के साथ दांव लगाकर कमाई क सकते हैं।
दूसरे दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने 0.2% का निगेटिव रिटर्न दिया
दूसरे दिन की समाप्ति पर पंकज रांदड़ के सुझाये स्टॉक्स ने 8.45% का रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
LKP Securities के रूपक डे का मुनाफा देनेवाला स्टॉकः BUY Bajaj Holdings & Investment
रूपक ने कहा कि इसमें 6675 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 7300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 6474 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Sharekhan के गौरव रत्नापारखी का मुनाफा देनेवाला शेयरः BUY Avenue Supermarts
गौरव ने इस स्टॉक में 4350 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4240 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 4570 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
EQUINOX Research के पंकज रांदड़ मुनाफा देने वाला स्टॉकः BUY Britannia
पंकज ने कहा कि इस स्टॉक में 3850 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 4000 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 3800 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।