Credit Cards

BRITANNIA, DLF और HCL TECH पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें कैसे बनेगा आपका पैसा

CITI ने BRITANNIA पर निवेश रणनीति बताते हुए कहा कि इस कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़त जारी रहने की उम्मीद है

अपडेटेड Sep 28, 2022 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
CLSA ने HCL TECH पर कहा है कि कंपनी की नॉर्थ अमेरिका में ऑर्डर बुक मजबूत नजर आ रही है जबकि यूरोपीय क्लाइंट में अनिश्चितता का माहौल दिखाई दे रहा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है आज किन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

    CITI की BRITANNIA पर निवेश रणनीति

    CITI ने BRITANNIA पर निवेश रणनीति बताते हुए इस शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4,350 रुपये तय किया है। उनका कहन है कि इस कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़त जारी रहने की उम्मीद है। वहीं प्राइस हाइक किये जाने और कॉस्ट कंट्रोल से महंगाई का दबाव भी घटेगा।


    Hot Stocks: PSP प्रोजेक्ट्स, तेजस नेटवर्क्स, लिबर्टी शूज 2 से 3 हफ्तों में मिलेगा 16-20% रिटर्न, जानें रणनीति

    MORGAN STANLEY की DLF पर निवेश रणनीति

    MORGAN STANLEY ने DLF पर निवेश रणनीति बताते हुए इस शेयर पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 417 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि गुरुग्राम में प्रीमियम प्रोजेक्ट लॉन्च को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके गुरुग्राम में लॉन्च किये गये रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    CLSA की HCL TECH पर निवेश रणनीति

    CLSA ने HCL TECH पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की नॉर्थ अमेरिका में ऑर्डर बुक मजबूत नजर आ रही है। लेकिन यूरोपीय क्लाइंट में अनिश्चितता का माहौल दिखाई दे रहा है। उन्हें FY23 में 12-14% CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस पूरा होने का भरोसा है। हालांकि FY23 में 18-20% गाइडेंस के निचले स्तर पर मार्जिन संभव है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 28, 2022 12:16 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।