Credit Cards

Market Pressure: बाजार में उछाल पर बिकवाली का टेक्स्चर कायम, अगले 3 महीने में खरीदारी के मिलेंगे अच्छे मौके- अभय अग्रवाल

अभय अग्रवाल ने कहा कि अभी बाजार में कोई नई खरीदारी नहीं कर रहे हैं। क्योंकि बाजार फिलहाल मोमेंटम को बरकरार नहीं रख पा रहा है। बाजार में दबाव बना हुआ है जिसके चलते बाजार में फिलहाल "Sell On Rally" का अपरोच रखना ही सही रणनीति होगी

अपडेटेड Nov 20, 2024 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
ब्याज दरों में कटौती के बाद भी बाजार में किसी तरह का मैजिक नहीं होगा क्योंकि इकोनॉमी की समस्या ही यही है कि कंज्मशन स्लोडाउन है।

बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Piper Serica के फाउंडर & फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि अभी बाजार में कोई नई खरीदारी नहीं कर रहे हैं। क्योंकि बाजार फिलहाल मोमेंटम को बरकरार नहीं रख पा रहा है। बाजार में दबाव बना हुआ है जिसके चलते बाजार में फिलहाल "Sell On Rally" का अपरोच रखना ही सही रणनीति होगी। हालांकि बाजार में अगले तीन महीने में खरीदारी के अच्छे मौके मिलेंगे। मिडियम से लंबी अवधि के लिए बाजार में कोई चिंता नहीं है। बाजार मिडियम से लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न देगा। लिहाजा बाजार में जो निवेशित है वह बाजार में बने रहें। क्योंकि बाजार में अभी शॉर्ट ट्रेड लेने का इरादा नहीं है।

ब्याज दरों मे कटौती का बहुत ज्यादा फायदा नहीं होगा

ब्याज दरों में कटौती के बाद भी बाजार में किसी तरह का मैजिक नहीं होगा क्योंकि इकोनॉमी की समस्या ही यही है कि कंज्मशन स्लोडाउन है। इसलिए यह सोच लेना की ब्याज दरों में कटौती होगी तो कंज्मशन फिर से पटरी पर लौट जाएगी, यह गलत होगा। अभय अग्रवाल ने कहा कि ब्याज दरों मे कटौती का बहुत ज्यादा फायदा नहीं होगा। टैक्स की ऊंची दरें ज्यादा परेशान कर रही है। टैक्स की ऊंची दरों से खपत पर असर पड़ रहा है।


जियोपॉलिटिकल तनाव से नहीं निजी कारणों से बना दबाव

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव पर बात करते हुए अभय अग्रवाल ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ता तनाव बाजार में ज्यादा असर नहीं डालेगी। क्योंकि भारतीय बाजार में आया दबाव हमारे निजी कारणों से आया है। अर्निंग में अपसाइड या पॉजिटिव रिजल्ट ना दिखने के चलते बाजार में दबाव बन रहा है। ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल, रियल एस्टेट, कंज्यूमर स्टेप्ल्स में दबाव भी इसलिए आया क्योंकि मैनेजमेंट कमेंट्री ही वीक है।

बाजार में टाइम करेक्शन रह सकता है जारी, बैंक शेयर आगे आउटपरफॉर्म करते आएंगे नजर- राहुल सिंह

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।