Credit Cards

Market recovery : 18 दिसंबर को मार्केट में लौट सकती है तेजी, IPO रिफंड से बाजार में आएगी बड़ी रकम!

IPO Refund : 4 बड़े IPO में ब्लॉक हुए 2.35 लाख करोड़ रुपए की अनब्लॉकिंग और रिफंड शुरू होने से बाजार में बड़ी रकम आ सकती है। Vishal Mega में 1,36,177 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। वहीं, Inventurus में 60,224 अटके हुए हैं

अपडेटेड Dec 17, 2024 पर 6:55 PM
Story continues below Advertisement
Mobikwik का QIB हिस्सा 125.82 गुना और SAI Life का QIB हिस्सा 29.78 गुना भरा था। IPO QIB कोटा में अटकी रकम की बात करें तो इसमें कुल 2.35 लाख करोड़ रुपए अटके हुए हैं

Market news : कल बाजार में रिकवरी आ सकती है। दरअसल पिछले हफ्ते आए 4 बड़े IPO में ब्लॉक हुए 2.35 लाख करोड़ रुपए की अनब्लॉकिंग और रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये पैसा बाजार में आ सकता है। पिछले हफ्ते आए IPO में विशाल मेगामार्ट (Vishal Mega Mart) में QIB सब्सक्रिप्शन 85.11 भरा था। वहीं, इन्वेंटुरस (Inventurus) में QIB हिस्सा 80.64 गुना भरा था। Mobikwik का QIB हिस्सा 125.82 गुना और SAI Life का QIB हिस्सा 29.78 गुना भरा था। IPO QIB कोटा में अटकी रकम की बात करें तो इसमें कुल 2.35 लाख करोड़ रुपए अटके हुए हैं।

IPO QIB कोटा में रकम अटकी

IPO QIB कोटा में अटकी रकम की बात करें तो Vishal Mega में 1,36,177 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। वहीं, Inventurus में 60,224 अटके हुए हैं। MobiKwik में 21,590 करोड़ रुपए और SAI Life में 18,124 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं।


Experts views : Nifty में 24300 का लेवल टूटने पर 24000 तक बढ़ सकती है गिरावट, बाजार की दिशा साफ होने का करें इंतजार

बाजार में आ सकती है बड़ी रकम

4 बड़े IPO में ब्लॉक हुए 2.35 लाख करोड़ रुपए की अनब्लॉकिंग और रिफंड शुरू होने से बाजार में बड़ी रकम आ सकती है। QIB फंड अनब्लॉकिंग पर बाजार की नजर है। ASBA unblocking, रिफंड की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। बाजार जानकारों का कहना है कि अटकी रकम आने के बाद MF बाजार को सपोर्ट कर सकते हैं।

आज कैसी रही बाजार की चाल

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में आज मुनाफावसूली रही। सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर बंद हुए। आज के बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिखा। मेटल, तेल-गैस, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही। PSE, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट रही। सेंसेक्स 1064 प्वाइंट गिरकर 80,684 पर बंद हुआ। निफ्टी 332 प्वाइंट गिरकर 24,336 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 747 प्वाइंट गिरकर 52,835 पर बंद हुआ। मिडकैप 341 प्वाइंट गिरकर 59,102 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में गिरावट रही। डॉलर के मुकाबले रुपया 84.90 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।