बाजार में आज वीकली एक्सपायरी से पहले दायरे में कारोबार हुआ। लगातार तीसरे दिन बाजार पर गिरावट पर बंद हुए। निफ्टी IT इंडेक्स 1.5% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में हल्की बिकवाली देखने को मिली। मेटल, फार्मा इंडेक्स में बढ़त पर कारोबार करते नजर आये। निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में दबाव नजर आया। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट रही। आज बाजार में एक्सपर्ट्स ने शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए टाटा स्टील, एचपीसीएल, जेएसपीएल और हैवेल्स के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी।
JM Financial Services के राहुल शर्मा का सस्ता ऑप्शनः Tata Steel
JM Financial Services के राहुल शर्मा ने कहा कि टाटा स्टील के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 110 के स्ट्राइक वाली कॉल 1 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 3.5 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 0.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से एचपीसीएल के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 250 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 231 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 238 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का चार्ट का चमत्कार शेयरः JSPL
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में जेएसपीएल पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 580 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 575 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक बढ़कर 590/595 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Religare Broking के सिद्धार्थ भामरे का मिडकैप फंडा स्टॉकः Havells
Religare Broking के सिद्धार्थ भामरे ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज हैवेल्स के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 1220 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )