इस स्टॉक में आ सकती है 20 रुपये तक गिरावट, डीलर्स ने कराई जमकर बिकवाली

PEL के शेयर पर सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पीरामल एंटरप्राइजेस के शेयर में बिकवाली करने की राय दी है। Canadian फंड की तरफ से शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। लिहाजा डीलिंग रूम्स में शेयर पर STBT रणनीति अपनाने की सलाह दी गई। डीलर्स को इसमें 15-20 रुपये गिरावट की उम्मीद है

अपडेटेड Apr 19, 2023 पर 9:18 PM
Story continues below Advertisement
Tata Communications के स्टॉक में डीलर्स ने BTST करने की सलाह है। उनको लगता है इसमें 1225-1240 रुपये तक के स्तर नजर आ सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    इस हफ्ते आज बाजार में गिरावट का तीसरा दिन देखने को मिला। निफ्टी 17600 के नीचे आ गया। जबकि निफ्टी बैंक भी करीब 200 अंक नीचे गिरकर कारोबार करता दिखा। वहीं दिन भर संभलने के बाद मिडकैप- स्माॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में पहुंच गये। हालांकि निफ्टी मेटल इंडेक्स डेढ़ परसेंट ऊपर नजर आया। टाटा स्टील, JSPL 2 से 4 परसेंट तक ऊपर चढ़कर कारोबार करते हुए दिखाई दिये। वहीं ICICI LOMBARD का शेयर नतीजों के बाद 5 परसेंट टूट गया। ऐसे में आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने आज पीईल और टाटा कम्यूनिकेशंस में ट्रेडिंग की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। पीईएल में जहां डीलर्स ने बिकवाली करवाई वहीं टाटा कम्यूनिकेशंस में खरीदारी करने की सलाह दी।

    PEL

    सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पीईएल यानी कि पीरामल एंटरप्राइजेस के शेयर में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि Canadian फंड की तरफ से शेयर में बिकवाली देखने को मिली। लिहाजा डीलर्स की शेयर पर STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह है। डीलर्स को लगता है कि शेयर 15-20 रुपये तक गिर सकता है।

    शेयर बाजार के बाजीगर फार्मा स्टॉक्स, जो अपने निचले स्तरों से 60% तक हुए रिकवर, क्या हैं आपके पास


    Tata Communications

    दूसरे स्टॉक पर बात करते हुए यतिन ने कहा कि डीलर्स ने टाटा कम्यूनिकेशंस पर भी दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। इस शेयर में नतीजों से पहले घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है। लिहाजा डीलर्स की शेयर पर BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1225-1240 रुपये तय किया है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Yatin Mota

    Yatin Mota

    First Published: Apr 19, 2023 4:04 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।