इस हफ्ते आज बाजार में गिरावट का तीसरा दिन देखने को मिला। निफ्टी 17600 के नीचे आ गया। जबकि निफ्टी बैंक भी करीब 200 अंक नीचे गिरकर कारोबार करता दिखा। वहीं दिन भर संभलने के बाद मिडकैप- स्माॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में पहुंच गये। हालांकि निफ्टी मेटल इंडेक्स डेढ़ परसेंट ऊपर नजर आया। टाटा स्टील, JSPL 2 से 4 परसेंट तक ऊपर चढ़कर कारोबार करते हुए दिखाई दिये। वहीं ICICI LOMBARD का शेयर नतीजों के बाद 5 परसेंट टूट गया। ऐसे में आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने आज पीईल और टाटा कम्यूनिकेशंस में ट्रेडिंग की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। पीईएल में जहां डीलर्स ने बिकवाली करवाई वहीं टाटा कम्यूनिकेशंस में खरीदारी करने की सलाह दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पीईएल यानी कि पीरामल एंटरप्राइजेस के शेयर में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि Canadian फंड की तरफ से शेयर में बिकवाली देखने को मिली। लिहाजा डीलर्स की शेयर पर STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह है। डीलर्स को लगता है कि शेयर 15-20 रुपये तक गिर सकता है।
दूसरे स्टॉक पर बात करते हुए यतिन ने कहा कि डीलर्स ने टाटा कम्यूनिकेशंस पर भी दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। इस शेयर में नतीजों से पहले घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है। लिहाजा डीलर्स की शेयर पर BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1225-1240 रुपये तय किया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)