Get App

Market This week: भारत-पाक तनाव से बाजार में दबाव, 3 हफ्ते की तेजी को लगा ब्रेक, वीकली आधार पर 1% टूटा सेंसेक्स-निफ्टी

Market This week: 09 मई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1,047.52 अंक यानी 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 79,454.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 338.7 अंक यानी 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 24,008 के स्तर पर बंद हुआ।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड May 10, 2025 पर 1:11 PM
Market This week: भारत-पाक तनाव से बाजार में दबाव, 3 हफ्ते की तेजी को लगा ब्रेक, वीकली आधार पर 1% टूटा सेंसेक्स-निफ्टी
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीते हफ्ते निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 6.5 फीसदी टूटा।

Market This week: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वीकली आधार पर सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुए। जिसके कारण बाजार में 3 सप्ताह की तेजी का सिलसिला टूट गया। इस दौरान बाजार ने  अमेरिका-ब्रिटेन व्यापार वार्ता, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता,ECB रेट कट, एफआईआई की खरीदारी और  ब्रिटेन-भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) सहित अन्य सकारात्मक वैश्विक संकेतों को अनदेखा किया और लाल निशान में बंद हुआ।

09 मई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1,047.52 अंक यानी 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 79,454.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 338.7 अंक यानी 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 24,008 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। Bank Of Baroda, Adani Energy Solutions, REC, DLF, Indian Overseas Bank, while gainers were Tata Motors, Polycab India, Titan Company, Samvardhana Motherson International में दबाव देखने को मिला।

वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।KSolves India, Gensol Engineering, KR Rail Engineering, Jindal Saw, Century Enka, Nacl Industries में 15-27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ Timex Group India, KPR Mill, Faze Three, Transpek Industry, Ideaforge Technology, R R Kabel, CCL Products India, S P Apparels में 20-36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें