Get App

Market This week: DII के सपोर्ट से बीते हफ्ते बाजार ने तोड़ा 6 सप्ताह के गिरावट का सिलसिला, मजबूत रुपये ने भी दिया सहारा

Market This week: 14 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 739.87 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 80,597.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 268 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 24,631.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 12:10 PM
Market This week: DII के सपोर्ट से बीते हफ्ते बाजार ने तोड़ा 6 सप्ताह के गिरावट का सिलसिला, मजबूत रुपये ने भी दिया सहारा
बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। Apollo Hospitals Enterprises, Hyundai Motor India, Zydus Lifesciences, Cipla लॉर्जकैप के टॉप गेनर रहें।

Market This week: भारतीय बाजार ने छह हफ़्तों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और इस उतार-चढ़ाव भरे सप्ताह में 1 फीसदी की बढ़त के साथ समाप्त हुआ। यह बढ़त अमेरिकी और भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आंकड़ों में सुधार और DII की लगातार खरीदारी के कारण हुई, जिससे आगामी मौद्रिक नीति बैठकों में संबंधित केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद को बढ़ा दिया। संतोषजनक मानसून, चीन की टैरिफ समय सीमा का विस्तार, रुपये में मजबूती, तेल की गिरती कीमतें और बेहतर आय ने भी बाजार की सकारात्मक धारणा को बढ़ावा देने का काम किया है।

14 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 739.87 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 80,597.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 268 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 24,631.30 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। Apollo Hospitals Enterprises, Hyundai Motor India, Zydus Lifesciences, Cipla लॉर्जकैप के टॉप गेनर रहें। वहीं Waaree Energies, Bajaj Housing Finance, Life Insurance Corporation of India, IDBI Bank, and Berger Paints India टॉप लूजर रहें।

बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी दिखी। Alkem Laboratories, One 97 Communications (Paytm), Godrej Industries, Sun TV Network, FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) में बढ़त देखने को मिली। जबकि Coromandel International, Astral, Oil India, Suzlon Energy और Muthoot Finance में टॉप लूजर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें