Credit Cards

Market today : Sensex 100 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 24800 से नीचे, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक गिरा है। निफ्टी 24,800 से नीचे चला गया है। मेटल शेयरों में तेजी जारी है। वाहन शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। मेटल शेयरों में लगातार तीसरे दिन चमक कायम है। ऑटो में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। FMCG कमजोर नजर आ रहा है। जिससे शुरुआती कारोबार में बाजार का मूड मिलाजुला दिख रहा है

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 11:04 AM
Story continues below Advertisement
एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने बताया कि निफ्टी पिछले कारोबारी दिन 24,836 तक चढ़ गया, जिससे 24,600 के सपोर्ट ज़ोन के आसपास एक मज़बूत बुलिश का पैटर्न बना। निफ्टी के लिए अब अगला रेजिस्टेंस 25,000-25,200 पर नजर आ रहा है

Market today :  3 अक्टूबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सुस्ती के साथ खुले। बुधवार को आरबीआई पॉलिसी के चलते आया उछाल आज थोड़ा ठंडा पड़ गया। शुरुआती कारोबार में ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है। फार्मा और मेटल शेयरों में भी निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। सुबह के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 192 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 80,791 पर दिख रहा था। जबकि निफ्टी 60 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 24,776 पर नजर आ रहा था। बाजार का रुख मिला-जुला है। 1,663 शेयरों में तेजी, 1,023 में गिरावट और 176 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।

मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। निफ्टी मिडकैप 100 में लगातार दूसरे सत्र में बढ़त है। जबकि स्मॉलकैप 100 में लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। इस बीच,वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX, 3 प्रतिशत चढ़ा है। इससे ट्रेडरों में बढ़ती सतर्कता का संकेत मिल रहा है।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो मेटल ने अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा है और लगातार तीसरे सत्र में बढ़त दर्ज की है। टाटा स्टील, हिंदुस्तान कॉपर, सेल, जेएसडब्ल्यू स्टील,वेदांता और नाल्को के शेयरों में आई बढ़त ने निफ्टी मेटल इंडेक्स को सुर्खियों में बनाए रखा है। फाइनेंशियल और फार्मा शेयर भी निवेशकों के रडार पर दिख रहे हैं।


दूसरी ओर,मंथली बिक्री आंकड़ों के बाद ऑटो शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जबकि एफएमसीजी और आईटी शेयर दबाव में दिख रहे हैं।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाली बढ़ा सकते हैं क्योंकि मौजूदा बाजार स्थिति उन्हें आक्रामक रूप से बिकवाली के मौके दे रहा है। उन्होंने आगे कहा,"बड़ी शॉर्ट पोजीशन से संकेत मिलता है कि तेजड़िए डिफेंसिव रुख अपनाएंगे। घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। लार्जकैप ऑटो कंपनियों के फंडामेंटल्स काफी अच्छे दिख रहे हैं। यहां विदेशी निवेशकों का फोकस हो सकता है।"

Trading Strategy: निफ्टी के 24600 के ऊपर टिके रहने तक तेजी की उम्मीद कायम, गिरावट में खरीदारी की रणनीति करेगी काम

इन अहम स्तरों पर रहे नजर

तकनीकी नजरिए से देखें तो चॉइस ब्रोकिंग की तकनीकी एवं डेरिवेटिव विश्लेषक अमृता शिंदे ने कहा कि 24,900 से ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 25,000 और 25,150 के स्तर को छूने का रास्ता खुल सकता है। नीचे की ओर 24,750 और 24,600 पर तत्काल सपोर्ट दिखाई दे रहा है,जो लॉन्ग ट्रेड के लिए एंट्री प्वाइंट का काम कर सकता है।

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने बताया कि निफ्टी पिछले कारोबारी दिन 24,836 तक चढ़ गया, जिससे 24,600 के सपोर्ट ज़ोन के आसपास एक मज़बूत बुलिश का पैटर्न बना। निफ्टी के लिए अब अगला रेजिस्टेंस 25,000-25,200 पर नजर आ रहा है। जबकि 24,700 अब अहम सपोर्ट के रूप में कार्य कर रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र में बैंक निफ्टी ने भी मजबूती देखने को मिली और ये 55,300 के ऊपर बंद हुआ। बाजार जानकारों को इंडेक्स के 55,800-56,000 तक चढ़ने की गुंजाइश दिख रही है, जिसमें 55,881 का 100-डे मूविंग एवरेज सपोर्ट का काम करेगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।