Market today : मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी ने की कमजोर शुरुआत, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Market today : प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने 24 जुलाई को 2,134 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 2,617 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी एकतरफा दायरे में अटका हुआ है। यह ट्रेडरों की मौजूदा अनिश्चितता का संकेत है

Stock market : ग्लोबल बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स के कमजोर रुख के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में कल मिला-जुला रुख रहा। नैस्डैक और एसएंडपी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। वहीं, गिफ्ट निफ्टी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 24,997 पर कारोबार कर रहा है।

गुरुवार, 24 जुलाई को दलाल स्ट्रीट पर दबाव रहा। आईटी और एफएमसीजी सेक्टरों करे कमजोर नतीजों और मार्जिन में कमी के चलते बिकवाली का दौर शुरू हो गया। पर्सिस्टेंट सिस्टम्स,कोफोर्ज और इंफोसिस के दबाव में निफ्टी आईटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज़्यादा टूट गया था।

प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII/FPI) 24 जुलाई को नेट सेलर रहे और उन्होंने 2,134 करोड़ रुपये के शेयर बेचे,जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) 2,617 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट बॉयर रहे।


आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

तकनीकी रूप से देखें तो निफ्टी एक वोलेटाइल ट्रेडिंग दायरे में वापस आ गया है। यह अपने 20-डे ईएमए और 50-डे ईएमए के बीच मंडरा रहा है, जो 25,150 और 24,950 पर स्थित हैं। बाजार को तेजी पकड़ने के लिए 25,300 के स्तर से ऊपर एक मजबूत ब्रेकआउट देना होगा। नीचे की ओर 24,950 के पास स्थित 50-डे ईएमए और 25,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर एक अहम सपोर्ट है। खासतौर पर 24,800-24,900 के क्लस्टर ने पूरे महीने में बार-बार एक मजबूत बेस के रूप में काम किया है। इस बेस के आसपास से खरीदारी लौटने की संभावना है। वहीं, 24,800 से नीचे जाने पर गिरावट बढ़ सकती है। वहीं, 25,250 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग वर्तमान मंदी के रुझान को पलट सकती है और बाजार में बड़ी तेजी के रास्ते खोल सकती है।

Asian Markets: ऊपर से फिसले एशियाई बाजार,डॉलर में बढ़त, बाजार बड़े इवेंट के लिए तैयार

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी एकतरफा दायरे में अटका हुआ है। यह ट्रेडरों की मौजूदा अनिश्चितता का संकेत है। तकनीकी रूप से बैंक निफ्टी के लिए 57,350 के आसपास कड़ा रेजिस्टेंस है। जबकि 56,600 के आसपास मजबूत सपोर्ट है। जब तक यह इंडेक्स निर्णायक रूप से 57,300 से ऊपर नहीं जाता, तब तक तेजी की संभावना सीमित रहेगी।

उन्होंने आगे कहा कि नीचे की ओर 56,800 के आसपास का 20-डे ईएमए और 56,600 के आसपास का हॉरीजेंटल सपोर्ट जोन एक अहम बफर बनाते हैं। 56,600-56,800 का यह दायरा पूरे महीने लगातार मज़बूत बना रहा है, जिससे गिरावट पर खरीदारी आती दिखी है। बैंक निफ्टी को फिर से तेजी पकड़ने के लिए 57,350 के ऊपर बंद होना होगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।