Credit Cards

Market today : इजराइल-ईरान तनाव कम होने से सेंसेक्स-निफ्टी में लौटी तेजी, 24 जून को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Market trend : वोलैटिलिटी इंडेक्स में 5 फीसदी की गिरावट आई है और यह 15 अंक से नीचे बना रहा,जिससे बाजार में भय कम होने और तेजड़ियों के लिए बेहतर स्थिति का संकेत मिल रहा है

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 11:28 AM
Story continues below Advertisement
अब निफ्टी के लिए 25,200-25,230 पर अहम रेजिस्टेंस दिख रहा है। इस जोन से ऊपर बंद होने से आगे की बढ़त के लिए रास्ते खुलेगा

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने 24 जून को मजबूत शुरुआत की है। ईरान और इजराइल के बीच युद्ध विराम पर सहमति के बाद भू-राजनीतिक तनाव कम होने से यह तेजी आई है। इस विराम की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट के जरिए की। इस एलान से निवेशकों को 12 दिनों की उथल-पुथल के बाद बहुत जरूरी राहत मिली है। फिलहाल निफ्टी 259.45 अंक यानी 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 25,210.70 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, संसेक्स 795.61 अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 82,730 के आसपास कारोबार कर रहा है।

एशियाई ट्रेड के शुरुआती दौर में तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई। अगस्त का वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड फ्यूचर्स 5.1 फीसदी गिरकर 65.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। ये 12 जून के इज़राइल-ईरान संघर्ष से पहले के स्तर से भी नीचे चला गया है। ब्रेंट क्रूड भी 8 फीसदी गिर गया। मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के हमले कोऑर्डिनेटेड थे और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में प्राइम रिसर्च हेड देवर्ष वकील ने कहा,"गिरावट के बावजूद,बाजारों ने अंतर्निहित मजबूती दिखाई है और कल की 200 अंकों की रिकवरी इसका उदाहरण है।" उन्होंने आगे कहा कि भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कम होने से बाजार खुश हैं और जुलाई में अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की संभावना भी बढ़ रही है।


मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार का फोकस अब रिसीप्रोकल टैरिफ पर है जिसके स्थगन कि मियाद 9 जुलाई को समाप्त हो रही है। सभी द्विपक्षीय व्यापार समझौते उससे पहले संपन्न होने चाहिए। बाजार अब से ग्लोबल ट्रेड के मोर्चे पर होने वाली घटनाओं पर प्रतिक्रिया करेगा।

तकनीकी नजरिए से देखें तो कल कमजोर शुरुआत के बावजूद, निफ्टी ने जोरदार रिकवरी की और 25,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्दर से थोड़ा ही नीचे बंद हुआ। निफ्टी कल 140.5 अंक गिरकर 24,971.90 पर बंद हुआ था। निचले स्तरों पर मजबूत खरीदारी आने का संकेत मिला था। अब निफ्टी के लिए 25,200-25,230 पर अहम रेजिस्टेंस दिख रहा है। इस जोन से ऊपर बंद होने से आगे की बढ़त के लिए रास्ते खुलेगा। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 24,750-24,700 पर अहम सपोर्ट है।

OMC shares : फोकस में तेल और गैस कंपनियों के शेयर, मिडिल ईस्ट तनाव कम होने से करीब 7% टूटा कच्चा तेल

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि कल निफ़्टी बैंक ने भी इंट्राडे घाटे की भरपाई की और 56,000 के स्तर से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। यह 193.5 अंक गिरकर 56,059.35 पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र की रिकवरी निचले स्तरों से आई मजबूत मांग की ओर इशारा करती है। आगे और तेजी की उम्मीद है, हालांकि आगे की तेजी के लिए 56,100-56,300 से ऊपर का ब्रेकआउट जरूरी है। निफ़्टी बैंक के लिए 55,400-55,350 पर अच्छा सपोर्ट दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।