बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने 24 जून को मजबूत शुरुआत की है। ईरान और इजराइल के बीच युद्ध विराम पर सहमति के बाद भू-राजनीतिक तनाव कम होने से यह तेजी आई है। इस विराम की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट के जरिए की। इस एलान से निवेशकों को 12 दिनों की उथल-पुथल के बाद बहुत जरूरी राहत मिली है। फिलहाल निफ्टी 259.45 अंक यानी 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 25,210.70 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, संसेक्स 795.61 अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 82,730 के आसपास कारोबार कर रहा है।