Market trend : मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण कुमार मंत्री का कहना है कि एजिस लॉजिस्टिक्स ने इस सप्ताह लगभग 18 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। तकनीकी चार्ट पर यह शेयर अभी भी बेहद मजबूत दिख रही है। उन्होंने मनीकंट्रोल हुई बातचीत में कहा कि इस स्टॉक के मई 2025 के 950 रुपये के हाई को पार कर जाने की उम्मीद है और अगले कुछ हफ्तों में ये शेयर चार अंकों के स्तर को भी छू सकती है। उन्हें इस बात की भी उम्मीद है कि बैंकिंग इंडेक्स निफ्टी से पहले ही ऑलटाइम हाई पर पहुंच जाएगा। लेकिन बाजार में जारी वोलैटिलिटी के कारण इसमें कुछ हफ्ते लग सकते हैं।
उनका मानना है कि बैंक निफ्टी डेली चार्ट पर बुलिश इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बना रहा है, जिसकी नेकलाइन 55,700 से ऊपर है। निफ्टी बैंक के इस स्तर से और ऊपर जाने की उम्मीद है।
अक्टूबर की शुरुआत अच्छी रही, तो क्या इस महीने निफ्टी के 2025 का नया हाई छूने की संभावना है?
इसके जवाब में अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि निफ्टी ने 100-दिनों के एवरेज के आसपास सपोर्ट हासिल करते हुए निचले स्तर पर 24,500-24,600 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छुआ। इसके बाद इसमें तेजी लौटी है। इंडेक्स का ओवर ऑल ट्रेंड न्यूट्रल से लेकर बुलिश है। निफ्टी निकट भविष्य में 25,000-25,100 के स्तर को छूने को तैयार है। उसके बाद इसके 25,400 और फिर ऑल टाइम हाई छूने की पूरी उम्मीद है। अगर मौजूदा तेजी को डेरिवेटिव सेक्टर में शॉर्ट कवरिंग से कुछ सपोर्ट मिलता है(जहां एफआईआई द्वारा भारी शॉर्ट बने हैं) तो हम यह भी उम्मीद कर सकते हैं कि निफ्टी चालू कारोबारी महीने में ही ऑल टाइम हाई छू लेगा।
क्या मजबूत फॉलिंग रेजिस्टेंस ट्रेंड लाइन के ऊपर ब्रेकआउट एजिस लॉजिस्टिक्स में तेजी की भावना को मजबूत कर रहा है?
इसके जवाब में अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि एजिस लॉजिस्टिक्स ने इस हफ़्ते लगभग 18 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है और टेक्निकल चार्ट पर बेहद मज़बूत दिख रहा है। उम्मीद है कि यह स्टॉक मई 2025 के 950 रुपये से ज़्यादा के हाई को पार कर जाएगा और अगले कुछ हफ़्तों में ये चार अंकों के स्तर को भी छू लेगा।
बोलिंगर बैंड (20,2) में वोलैटिलिटी दिख रही है। जिसके बाद कीमतें ऊपरी छोर की ओर बढ़ रही हैं। इससे संकेत मिलता कि आगे भी स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है। हमारा अनुमान है कि यह शेयर जब तक 800-820 रुपये के सपोर्ट को बनाए रखेगा तब तक इसमें तेजी जारी रहेगी। इसके लिए अगला लक्ष्य 980-1,010 रुपये पर दिख रहा है।
टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटरों को देखते हुए क्या आपको लगता है कि बैंक निफ्टी अक्टूबर में एक नया रिकॉर्ड ऊंचाई छू लेगा?
बाजार की हालिया तेजी में बैंक निफ्टी का अहम योगदान है। चार्ट पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि इसका हालिया निचला स्तर (54,220) 53,600 के पिछले निचले स्तर से काफी ऊपर है। आरएसआई और एमएसीडी सभी टाइम फ्रेम पर मजबूत खरीदारी के संकेत दे रहे हैं और कोई भी गिरावट खरीदारी का मौका हो सकती है।
दूसरी ओर बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बना रहा है, जिसकी नेकलाइन 55,700 से ऊपर है और इसके इसी स्तर से ऊपर जाने की उम्मीद है। ऐसा लगता है कि बैंकिंग इंडेक्स निफ्टी से पहले ही अपने ऑलटाइम हाई पर पहुँच जाएगा, लेकिन बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण इसमें कुछ हफ़्ते लग सकते हैं। बैंक निफ्टी के लिए 54,800 के आसपास सपोर्ट है, जबकि अगले कुछ सत्रों के लिए इसके लिए अगला रेजिस्टेंस 55,800 और 56,500 के आसपास दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।