Market trend : 25300-25350 की रेंज पार होने पर जल्द ही निफ्टी में 25500-25600 का टारगेट मुमकिन

Trade setup : अनुकूल तकनीकी संकेतकों और इंडिया VIX में आती नरमी को देखते हुए बाजार जानकारों का सुझाव है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 25,300-25,350 की रेंज की ओर बढ़ता नजर आ सकता है। इस जोन से ऊपर जाने पर 25,500-25,600 के लक्ष्यों के लिए दरवाजे खुल सकते हैं

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 7:59 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 25 जून को बढ़कर 1.13 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.85 के स्तर पर था

Market Trade setup : 25 जून को निफ्टी बढ़त के साथ खुला और आगे मजबूती हासिल करते हुए पिछले साल अक्टूबर के बाद पहली बार 25,200 से ऊपर बंद हुआ। जून डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टों की एक्सपायरी से पहले निफ्टी कर 0.8 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। अनुकूल तकनीकी संकेतकों और इंडिया VIX में आती नरमी को देखते हुए बाजार जानकारों का सुझाव है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 25,300-25,350 की रेंज की ओर बढ़ता नजर आ सकता है। इस जोन से ऊपर जाने पर 25,500-25,600 के लक्ष्यों के लिए दरवाजे खुल सकते हैं,बशर्ते इंडेक्स 25,100-25,000 के सपोर्ट को बनाए रखे।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल


Image125062025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,158, 25,125 और 25,071

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 25,266, 25,300 और 25,354

बैंक निफ्टी

Image225062025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 56,674, 56,736 और 56,835

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,475, 56,413 और 56,314

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,050, 57,566

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,208, 56,006

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image325062025

मंथली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.32 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image425062025

25,200 की स्ट्राइक पर 1.49 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image525062025

बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 18.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image625062025

56,000 की स्ट्राइक पर 21.17 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image725062025

इंडिया VIX

Image925062025

बाजार के डर का पैमाना माने जाने वाले इंडिया VIX ने अपनी गिरावट को जारी रखा और 28 मार्च के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। कल यहा 4.98 फीसदी की गिरावट के साथ 12.96 पर आ गया। इससे तेजड़ियों को राहत मिली।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image1425062025

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

57 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1025062025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 57 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

24 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image1125062025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 24 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

36 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image1225062025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 36 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

108 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image1325062025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 108 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image825062025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 25 जून को बढ़कर 1.13 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.85 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: Birlasoft, MCX India

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: Titagarh Rail Systems

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Jun 26, 2025 7:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।