Stock market : एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि बाजार जून सीरीज में डायरेक्शनल ब्रेकआउट के लिए तैयार हो रहा है। मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि रोलओवर आंकड़ों से पता चलता है ट्रेडर अपनी पोजीशन को आगे बढ़ाने के पक्ष में। उनको लगता है कि जून में ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।
