Credit Cards

Market trend : 25350 के ऊपर जाने पर ही निफ्टी में आएगी नई तेजी, 25080-25050 के जोन में तत्काल सपोर्ट

Market views:ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया, निफ्टी मिडकैप में 0.67 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। एंडवांस डिक्लाइन रेशियों मंदड़ियों के पक्ष में रहा,क्योंकि निफ्टी 500 के 334 शेयर लाल निशान में बंद हुए। ये विभिन्न सेक्टरों में बिकवाली के दबाव का संकेत है

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 6:33 PM
Story continues below Advertisement
बेंचमार्क निफ्टी लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। 1000 अंकों से ज़्यादा की तेज़ी के बाद बाजार में मुनाफ़ावसूली देखने को मिल रही है

सुदीप शाह, एसबीआई सिक्योरिटीज

 

एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिसिस और डेरिवेटिव्स हेड सुदीप शाह का कहना है कि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने इस हफ़्ते की शुरुआत कमज़ोर रुख़ के साथ की। इसकी शुरुआत आईटी सेक्टर में बिकवाली के चलते हुई गिरावट के साथ हुई। निफ्टी आईटी में आई गिरावट की मुख्य वजह भू-राजनीतिक चिंताएं रहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी लोगों को नौकरियों देने के उद्देश्य से नए एच-1बी वीज़ा आवेदनों पर 100,000 डॉलर का भारी शुल्क लगाने की घोषणा की है।


खराब शुरुआत के बावजूद, इंडेक्स में शुरुआती रिकवरी के संकेत दिखे और कारोबार के पहले घंटे में ही यह 25331 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, यह तेजी ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाई और बिकवाली का दबाव फिर से शुरू हो गया। इसके बाद निफ्टी पूरे कारोबारी सत्र में नीचे की ओर गिरता रहा। अंत में यह 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 25200 पर बंद हुआ।

अलग -अलग शेयरों की बात करें तो निफ्टी बास्केट में अदाणी एंटरप्राइजेज और इटरनल सबसे ज़्यादा बढ़त वाले शेयरों में रहे। जबकि टेक महिंद्रा और टीसीएस में सबसे ज़्यादा गिरावट दर्ज की गई। ये आईटी सेक्टर में आई बड़ी कमजोरी का संकेत है। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी आईटी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा,इसमें लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई,इसके बाद निफ्टी फार्मा और निफ्टी हेल्थकेयर में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर निफ्टी मीडिया और निफ्टी मेटल में बढ़त देखने को मिली। जिससे बाजार को सपोर्ट मिला।

ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया, निफ्टी मिडकैप में 0.67 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। एंडवांस डिक्लाइन रेशियों मंदड़ियों के पक्ष में रहा,क्योंकि निफ्टी 500 के 334 शेयर लाल निशान में बंद हुए। ये विभिन्न सेक्टरों में बिकवाली के दबाव का संकेत है।

निफ्टी व्यू

बेंचमार्क निफ्टी लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। 1000 अंकों से ज़्यादा की तेज़ी के बाद बाजार में मुनाफ़ावसूली देखने को मिल रही है। डेली चार्ट पर निफ्टी ने दोनों छोर पर शैडो के साथ एक बियरिश मोमबत्ती बनाई है। ये ट्रेडरों के बीच अनिर्णय की स्थिति का संकेत है।

कारोबार के आखिरी घंटे में,इंडेक्स को अपने 10-डे ईएमए के पास सपोर्ट मिला,जिससे दिन के निचले स्तरों से हल्की रिकवरी आई। हालांकि,तकनीकी इंडीकेटर तेज़ी में कमी आने का संकेत दे रहे। डेली आरएसआई 60 अंक से नीचे फिसल गया है और नीचे की ओर गिरावट जारी रखे हुए है।

आगे 25080-25050 का जोन इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट का काम करेगा। जबकि, ऊपर की ओर,25330-25350 का जोन इंडेक्स के लिए बड़े रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। 25350 के स्तर से ऊपर की कोई भी चाल इसकी बाजार में फिर से तेजी शुरू कर देगी। ऐसे में,इंडेक्स के शॉर्ट टर्म में 25500 के स्तर को छूने की संभावना है।

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 23 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

बैंक निफ्टी व्यू

बैंकिंग बेंचमार्क बैंक निफ्टी भी निगेटिव जोन में बंद हुआ है। आज इसकी कमजोरी और बढ़ गई और इसने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। खास बात ये है कि कैंडल में एक लॉन्ग अपर शैडो है। ये ऊपरी स्तरों पर बिकवाली के दबाव और इंट्राडे बढ़त की बढ़त में मजबूती के अभाव का संकेत है।

तकनीकी रूप से देखें तो ये खरीदारों के बीच झिझक और शॉर्ट टर्म सेंटीमेंट में संभावित बदलाव का संकेत है। डेली आरएसआई वर्तमान में 54 पर है और नीचे की ओर रुझान बनाए हुए है। ये तेजी के रुझान में धीरे-धीरे कमी का संकेत देता है और यह दर्शाता है कि जब तक नई खरीदारी नहीं होती, इंडेक्स दबाव में रह सकता है।

अहम स्तरों की बात करों तो 54800-54700 का जोन इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। जबकि,ऊपर की ओर 55600-55700 का जोन तात्कालिक सपोर्ट के रूप में काम करेगा।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 22, 2025 6:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।