Market trend : निफ्टी के 24800-25300 की रेंज में कंसोलीडेट होने की उम्मीद, 24800-24700 के जोन में सपोर्ट

Nifty Trade setup : निफ्टी के 24,800-25,300 की रेंज के भीतर कंसोलीडेट होने की संभावना है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक इंडेक्स 25,300 से ऊपर बंद नहीं होता, तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी को 24,800-24,700 के जोन में सपोर्ट मिल सकता है

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 7:54 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 100 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला

Market Trade setup : कल सुबह के कारोबारी सत्र में 345 अंकों की तेजी के कारण निफ्टी शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार नजर आ रहा था, लेकिन मध्य पूर्व की अनिश्चितता के बीच दोपहर के कारोबार में मुनाफावसूली आई। कारोबार के अंत में निफ्टी केवल 72 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 25,200 और 25,300 के स्तर को बनाए रखने में विफल रहा,जिसके परिणामस्वरूप 24 जून को एक फाल्स ब्रेकआउट हुआ। ऐसे में अब निफ्टी के 24,800-25,300 की रेंज के भीतर कंसोलीडेट होने की संभावना है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक इंडेक्स 25,300 से ऊपर बंद नहीं होता, तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी को 24,800-24,700 के जोन में सपोर्ट मिल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल


Image124062025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,999, 24,924 और 24,803

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 25,242, 25,317 और 25,439

बैंक निफ्टी

Image224062025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 56,757, 56,895 और 57,119

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,310, 56,171 और 55,947

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,050, 57,588

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,219, 56,018

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image324062025

मंथली बेसिस पर 25,200 की स्ट्राइक पर 1.1 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image424062025

25,000 की स्ट्राइक पर 1.01 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image524062025

बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 14.93 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image624062025

56,000 की स्ट्राइक पर 18.99 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image724062025

इंडिया VIX

Image924062025

बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX तेजड़ियों के लिए अनुकूल बना रहा क्योंकि यह 15 अंक से नीचे चला गया। कल यह 2.88 फीसदी गिरकर 13.64 पर बंद हुआ। इससे बाजार में तेजी का माहौल बना रहा।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image1424062025

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

100 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1024062025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 100 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

21 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image1124062025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 21 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

31 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image1224062025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 31 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी से मिल रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

73 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image1424062025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 73 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image824062025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 24 जून को गिरकर 0.85 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.04 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: बायोकॉन, आरबीएल बैंक

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।