Credit Cards

Market trend : निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान तेजी का, अगले हफ्ते देखने को मिल सकता है 25200 का स्तर

RBI MPC द्वारा रेपो दर को 5.5% पर बरकरार रखने से बाजार को सपोर्ट मिला। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और ग्लोबल इक्विटी में लौटी मजबूती से भी बाजार को सहारा मिला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में स्थिरता और इंडिया VIX में गिरावट से निकट भविष्य में अस्थिरता घटने के संकेत मिले हैं, जिससे जोखिम उठाने की भावना में बढ़त देखने को मिली

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 1:38 PM
Story continues below Advertisement
कुछ सत्रों के कमज़ोर रुझान के साथ रेंज-बाउंड एक्शन के बाद,कल डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुल कैंडल बनी है। यह बाजार में शॉर्ट टर्म बॉटम रिवर्सल पैटर्न के बनने का संकेत है

Stock market : भारतीय इक्विटी बाजार में कल व्यापक तेजी देखने को मिली। आरबीआई की पॉलिसी मोटे तौर पर उम्मीदों के अनुरूप रही। लेकिन आगे कि लिए अच्छे संकेत के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिला। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 6.5% से बढ़ाकर 6.8% करने के साथ-साथ आरबीआई के नरम रुख ने भी निवेशकों के भरोसे को मज़बूत किया। ऋण देने प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किए गए उपायों से भी बाजार को सपोर्ट मिला।

बैंकिंग और कंज्यूमर शेयरों ने इस बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान दिया। सितंबर की अच्छी बिक्री के दम पर ऑटोमोबाइल शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। कुल मिलाकर, यह उछाल बेहतर होते रुझान का संकेत है। इससे बाजार की दिशा में संभावित बदलाव के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं।

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि पिछले आठ कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद, बैंकिंग शेयरों में तेजी, पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और रुपये में मजबूती जैसे कारकों से बाजार में कल राहत भरी तेजी देखने को मिली। हालांकि रेपो दर में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन महंगाई में नरमी और वित्त वर्ष 2026 के विकास दर के अनुमान को बढ़ाने के आरबीआई गवर्नर के आशावादी रुख ने निवेशकों का जोश बढ़ाया।


शेयरों के बदले ऋण देने की सीमा बढ़ाने,इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए एनबीएफसी के रिस्क वेटेज को कम करने और नए यूसीबी को लाइसेंस देने के केंद्रीय बैंक के कदम ने बाजार में जोश भर दिया। बैंकिंग शेयरों में कल काफी तेजी आई।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि RBI MPC द्वारा रेपो दर को 5.5% पर बरकरार रखने से बाजार को सपोर्ट मिला। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और ग्लोबल इक्विटी में लौटी मजबूती से भी बाजार को सहारा मिला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में स्थिरता और इंडिया VIX में गिरावट से निकट भविष्य में अस्थिरता घटने के संकेत मिले हैं, जिससे जोखिम उठाने की भावना में बढ़त देखने को मिली।

हालांकि हमें एक दिन की तेजी को बहुत अधिक महत्व देने से बचना चाहिए और बाजार में तेजी कायम रहने की पुष्टि के लिए निफ्टी में 24,900 से ऊपर स्टेबिलिटी लौटने की प्रतीक्षा करनी चाहिए । वर्तमान में निफ्टी के लिए 24,600-24,700 के जोन में तत्काल सपोर्ट है।

अगले कारोबारी सत्र में ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील सेक्टरों, विशेष रूप से बैंकिंग, वित्तीय और ऑटो पर बाजार का फोकस रहेगा। इसके अलावा मेटल और पावर में भी चुनिंदा शेयरों में खरीदारी के मौके हैं। इस समय ट्रेडरों को बहुत आक्रामक दांव लगाने से बचना चाहिए और चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाना चाहिए।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि लगातार आठ सत्रों की कमजोरी के बाद, निफ्टी में बुधवार को तेजी देखने को मिली। ये 225 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। तेजी के साथ शुरुआत करने के बाद, निफ्टी ने कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में तेजी में रहा। बीच-बीच में इंट्राडे गिरावट का फायदा उठाया गया और बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ।

कुछ सत्रों के कमज़ोर रुझान के साथ रेंज-बाउंड एक्शन के बाद,कल डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुल कैंडल बनी है। यह बाजार में शॉर्ट टर्म बॉटम रिवर्सल पैटर्न के बनने का संकेत है। निफ्टी ने 24500-24400 के अहम सपोर्ट (असेंडिंग ट्रेंड लाइन और 200-डे ईएमए) के पास से तेज़ी से वापसी की है। यह एक अच्छा संकेत है।

डेली और वीकली टाइम फ्रेम चार्ट के मुताबित लार्ज स्केल हायर टॉप और बॉटम का संकेत मिल रहा और 24587 का हालिया स्विंग लो अब इस स्वीकेंस का नया हायर बॉटम माना जा सकता है।

निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान तेजी का नजर आ रहा है। निफ्टी के लिए 25000 के आसपास रेजिस्टेंस है। अगले एक हफ्ते में इसमें हमें 25200 के आसपास की तेजी देखने को मिल सकती। इसके लिए तत्काल सपोर्ट 24600 के आसपास है।

सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर चिराग दारूवाला से जानें अक्तूबर में कैसा रहेगा बाजार, राशि के हिसाब से क्या हो निवेश स्ट्रैटेजी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।