Market trend : सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

निफ्टी में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और ट्रेंट में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। मजबूत घरेलू निवेश और अनुकूल मैक्रो स्थितियों के दम पर भारतीय बाजार में आज भी तेजी देखने को मिल रही है

अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 10:26 AM
Story continues below Advertisement
निगेटिव खबरों के चलते केमिकल कंपनी क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों में 6 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई है। प्रमोटरों ने कंपनी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है

गुरुवार, 21 अगस्त को शुरुआती कारोबार में बैंक और मेटल शेयरों में तेजी के चलते बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में लगातार छठे सत्र में बढ़त देखने को मिल रही है। ब्रॉडर मार्केट में भी मिले-जुले रुख के साथ कारोबार हो रहा है। मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स, बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

सुबह लगभग 9:45 बजे के आसपास, सेंसेक्स 97.89 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 81,955.73 पर और निफ्टी 16.00 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 25,066.55 पर नजर आ रहा था। लगभग 1777 शेयरों में तेजी, 1039 शेयरों में गिरावट और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के विनोद नायर का कहना है कि "मजबूत घरेलू निवेश और अनुकूल मैक्रो स्थितियों के दम पर भारतीय बाजार में आज भी तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, महंगे वैल्यूएशन और ग्लोबल जोखिम (विशेष रूप से रूसी कच्चे तेल की खरीद पर अमेरिकी टैरिफ और प्रतिबंध) चुनौतियां पेश करते रहेंगे। इसलिए,अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी और अर्निंग्स में सुधार की बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका होगी।"


अलग-अलग शेयरों की बात करें तो गोदरेज प्रॉपर्टीज ने तेलंगाना हाउसिंग बोर्ड द्वारा आयोजित ई-नीलामी में पहला स्थान हासिल करने की घोषणा की है। इस खबर के चलते इस शेयर में 2 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है। ​​कंपनी हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके में 7.8 एकड़ आवासीय भूमि के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है। इस एरिया से लगभग 3,800 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने का अनुमान है।

निगेटिव खबरों के चलते केमिकल कंपनी क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों में 6 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई है। प्रमोटरों ने कंपनी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। प्रमोटर ग्रुप के विक्रेता, अशोक रामनारायण बूब और परिवार तथा कृष्णकुमार रामनारायण बूब और परिवार, प्रस्तावित सौदे के तहत 24 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं। इस बिक्री से 2,626 करोड़ रुपये या 30.2 करोड़ डॉलर जुटाने जाने की संभावना है, जिसकी न्यूनतम कीमत 1,030 रुपये प्रति शेयर होगी।

भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की सहायक कंपनी इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के शेयरों में मूल कंपनी के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) से पहले 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई है। अल्ट्राटेक के बोर्ड ने बुधवार को ऑफर फॉर सेल के माध्यम से इंडिया सीमेंट्स में 6.49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। ओएफएस का फ्लोर प्राइस 368 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Market today : निफ्टी 25000-25250 की ओर बढ़ने को तैयार, 24700-24600 के जोन में मजबूत सपोर्ट

इन अहम स्तरों पर रहे नजर

आईटी शेयरों में मजबूती से निफ्टी को सपोर्ट मिल रहा है। 25,000 के स्तर से ऊपर बने रहने से फॉलो-थ्रू बुलिश मोमेंटम की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि प्रमुख कॉल राइटर्स ने अपनी पोजीशन को हायर स्ट्राइक्स में बदलना शुरू कर दिया है, जिससे बुलिश स्ट्रक्चर को और मजबूती मिली है। 25,100 के पार जाने पर 25,250 की ओर मजबूत अपस्ट्रीम मोमेंटम को फिर से जगा सकती है, जिससे प्रमुख कॉल राइटर्स शॉर्ट-कवरिंग के लिए मजबूर हो सकते हैं, जिससे और तेजी आएगी। दूसरी ओर सपोर्ट ज़ोन ऊपर की ओर बढ़ गए हैं और 24,800 की ओर गिरावट से एक्युमुलेशन देखने को मिल सकता है। एट-द-मनी स्ट्राइक्स के पास पुट राइटर्स की मजबूत पोजीशनिंग इस नजरिए को और मजबूती देती है। जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से 24,770 के स्तर को पार नहीं कर जाता, तब तक बुलिश मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है। फ़िलहाल, "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति सबसे बेहतर रणनीति होगी। 25,200 के ऊपर के ब्रेकआउट पर नज़र रखें। इसके ऊपर जाने पर अगले चरण की तेजी देखने को मिल सकती है।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 21, 2025 10:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।