वीकली आधार पर बाजार लगातार दूसरे हफ्ते बढ़त पर बंद हुआ। 25 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 0.84 फीसदी और निफ्टी 0.79 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ऐसे में बाजार की आगे की चाल कैसी रह सकती है इसी पर बात करते हुए ICICI Pru AMC के फंड मैनेजर मितुल कलावाडिया (Mitul Kalawadia) ने कहा कि टैरिफ वॉर से अनिश्चितता का माहौल बना है। US-चीन के टैरिफ वॉर सेटलमेंट पर कंसर्न है। टैरिफ अस्थिरता से ग्लोबल स्लोडाउन की आशंका है। ग्लोबल स्लोडाउन का कितना असर देखना होगा। अनसर्टेनिटी से बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा। अस्थिरता से कंपनियों की अर्निंग पर असर देखने को मिला। इस साल बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव संभव है। मौजूदा बाजार में सतर्क रहना जरूरी है।
