Get App

Upcoming Dividends: ₹117 तक का डिविडेंड पाने का मौका, अगले हफ्ते इन शेयरों पर रहेगी नजर

Upcoming Dividends: इस सप्ताह (21-25 अप्रैल) कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड होंगी। Sanofi India ₹117 डिविडेंड देगी, जबकि Muthoot Finance, CIE Automotive और Ami Organics जैसे नाम भी अहम कॉर्पोरेट ऐक्शन्स के साथ शामिल हैं।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 20, 2025 पर 3:33 PM
Upcoming Dividends: ₹117 तक का डिविडेंड पाने का मौका, अगले हफ्ते इन शेयरों पर रहेगी नजर
CIE Automotive ने ₹7 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।

Upcoming Dividends: 21 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 के बीच शेयर बाजार में कई प्रमुख कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इनमें Sanofi India, Muthoot Finance, CIE Automotive India, और Schaeffler India जैसी कंपनियां शामिल हैं। निवेशकों के लिए यह सप्ताह डिविडेंड और कॉर्पोरेट ऐक्शन्स के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है।

Sanofi India Ltsd

Sanofi India ने ₹117 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल 2025 तय की है। यानी, इस तारीख से पहले जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

Muthoot Finance Ltd

सब समाचार

+ और भी पढ़ें