Credit Cards

Mcap of Top 10 Firms: 8 कंपनियों का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ बढ़ा, जानिए दिवाली से पहले किस कंपनी की लगी लॉटरी

पिछले हफ्ते देश की टॉप 10 कंपनियों में से HDFC बैंक और बजाज फाइनेंस को छोड़कर बाकी आठों कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखने को मिली है

अपडेटेड Oct 23, 2022 पर 2:55 PM
Story continues below Advertisement
सेंसेक्स में कुल 1,378.18 अंकों यानी 2.39 फीसदी की जोरदार बढ़त देखने को मिली है।

टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में पिछले हफ्ते 2,03,335.28 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। पिछले हफ्ते BSE के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में कुल 1,378.18 अंकों यानी 2.39 फीसदी की जोरदार बढ़त देखने को मिली। देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से HDFC बैंक और बजाज फाइनेंस को छोड़कर बाकी 8 कंपनियों के मार्केट में बढ़ोतरी हुई है।

इन कंपनियों को हुआ फायदा

देश की बड़ी कंपनियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का m-cap पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा बढ़ा। इसके मार्केट कैप में 68,296.41 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। कंपनी का कुल मार्केट कैप 16,72,365.60 करोड़ रुपये हो गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India –SBI) का मार्केट कैप 30,120.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,00,492.23 करोड़ रुपये हो गया। ICICI बैंक का m-cap 25,946.89 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,264.39 करोड़ रुपये पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited - HUL) का m-cap 18,608.76 करोड़ रुपये बढ़कर 6,23,828.23 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप 17,385.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,43,612.09 करोड़ रुपये पहुंच गया।

Bombay Dyeing अब SEBI के आदेश के खिलाफ SAT का खटखटाएगी दरवाजा, जानिए पूरा मामला


ITC का मार्केट कैप 16,739.62 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,28,453.62 करोड़ रुपये हो गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services - TCS) का m-cap 15,276.54 करोड़ रुपये बढ़कर 11,48,722.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 10,961.39 करोड़ रुपये बढ़कर 6,31,216.21 करोड़ रुपये हो गया।

इन कंपनियों को हुआ घाटा

इसके उलट HDFC बैंक और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई। HDFC बैंक का m-cap 4,878.68 करोड़ रुपये घटकर 4,35,416.70 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप भी 1,503.89 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। यह 8,01,182.91 करोड़ रुपये पर आ गया है।

ये रहीं टॉप 10 कंपनियां

पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंफोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और आईटीसी का स्थान रहा।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।