Market insight : बाजार को कई मोर्चों पर राहत मिली है। इधर भारत-पाक तनाव घटा है, उधर यूक्रेन और रूस भी युद्धविराम की ओर बढ़ रहे हैं। साथ ही अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ डील भी हुई है। यही वजह है कि बाजार आज जोरदार तेजी के मूड में रहा। आगे मार्केट का ट्रेंड कैसा रहेगा इस पर चर्चा करते हुए Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी ने कहा कि बाजार के लिए सबसे बड़ा दर्द ट्रेड वार था। लेकिन आज इस मोर्चे से बड़ी राहत मिलती दिखी है। चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ पर डील होने की उम्मीद बढ़ी है। ऐसा लगता है कि 30-40 के आसपास की टैरिफ रेट पर कोई समझौता हो सकता है। इसके अलावा भारत पाकिस्तान तनाव कम होने से भी बाजार को सपोर्ट मिला है।
दिनशॉ का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ डील बड़ी राहत की बात है। युद्धविराम से भी बाजार के सेंटिमेंट को बूस्ट मिला है। मार्च तिमाही के नतीजे उत्साहजनक नहीं रहे हैं। ऐसे में हमें उन्ही सेक्टरों पर फोकस करना चाहिए जिनमें ग्रोथ दिख रही है। हमें घरेलू इकोनॉमी और खपत पर निर्भर शेयरों पर फोकस करना चाहिए।
दिनशॉ ने आगे कहा कि बैंकिंग-फाइनेंशियल सर्विसेज थीम उन्होंने पहले से ही पसंद है। आरबीआई की तरफ से सिस्टम में नकदी डालने को कोशिश की गई है। आगे इस सेक्टर को मांग में बढ़त का फायदा मिलेगा। युद्धविराम के बाद अब ट्रैवल एंड टूरिज्म थीम भी पसंद है। ऐसे में होटल और एयर लाइन्स शेयरों पर दांव लगाने की सलाह है। दिनशॉ ने बताया कि एविएशन और होटल शेयर उनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं।
उन्होंने आगे कहा कि फार्मा सेक्टर में अनिश्चितता बढ़ी हैं। US में एक्सपोजर वाली फार्मा कंपनियों दूर रहे की सलाह होगी। घरेलू टूरिज्म में जोरदार डिमांड है। दिनशॉ को BEL जैसी इलेक्ट्रॉनिक वाली डिफेंस कंपनियां पसंद है। उन्होंने टेक्सटाइल कंपनियों में भी निवेश बढ़ाया है
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।