Stock market : आज ट्रंप के जवाबी टैरिफ से पहले बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऊपरी स्तरों से निफ्टी करीब 50 अंक नीचे आया है। निफ्टी बैंक भी आज के हाई से करीब 200 अंक लुढ़का है। मिडकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। 2 दिनों की गिरावट के बाद रियल एस्टेट शेयरों में आज खरीदारी आई है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। IT शेयरों में भी आज रिकवरी दिख रही है । वहीं, सरकारी बैंकों में दबाव दिख रहा है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों में गिरावट है।
एक्सपोर्ट पर भारतीय इकोनॉमी की निर्भरता कम
इस माहौल में मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा ने कहा ट्रंप फैक्टर के चलते काफी वौलेटिलिटी रही है। इसकी वजह से दुनिया भर के बाजारों में काफी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन आज ट्रंप के फैसलों के लागू होने का दिन है। इसके बाद स्थितियां सुधर सकती है। लेकिन ये बात ध्यान में रखना चाहिए कि एक्सपोर्ट पर भारतीय इकोनॉमी की निर्भरता कम है। दूसरे इमर्जिंग मार्केट की तुलना में एक्सपोर्ट पर हमारी निर्भरता काफी कम है। हालांकि यह हमारी कमजोरी है। लेकिन ट्रंप टैरिफ की उठापटक यह स्थिति हमारे पक्ष में काम कर रही है।
मिहिर वोरा ने बताया कि वे काफी समय से लार्जकैप IT में अंडरवेट हैं। हालांकि मिडकैप IT में उनका एक्सपोजर है। कोविड के दौरान लार्जकैप IT में 2 साल में ज्यादा अर्निंग ग्रोथ दिखी थी। इस दौरान दुनियाभर में आईटी पर होने वाला खर्च बढ़ा था। लेकिन वह एक वन टाइम था। कोविड के पहले आईटी सेक्टर की ग्रोथ रेट 5-10 फीसदी थी अब वही स्थिति फिर लौटती दिख रही है। हालांकि मिडकैप आईटी के चुनिंदा शेयरों में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं।
निवेश के नजरिए से बड़े बैंक और बड़े NBFCs पसंद
इस बातचीत में मिहिर वोरा ने आगे कहा कि उनको निवेश के नजरिए से बड़े बैंक और बड़े NBFCs पसंद हैं। 2 साल से बैंक और NBFCs का प्रदर्शन सुस्त रहा है। वित्त वर्ष 2026 में 13-14 फीसदी क्रेडिट ग्रोथ की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 में 15 फीसदी तक क्रेडिट ग्रोथ हासिल करने पर बैंक और NBFCs के आउटपरफॉर्म करने की स्थिति बनेगी। RBI से लिक्विडिटी पर सख्ती घटी है। आगे एक और रेट कट संभव है। मिहिर की माइक्रोफाइनेंस स्पेस से दूर रहने की सलाह है।
टू-व्हीलर और ट्रैक्टर पर नहीं होगा टैरिफ का असर
मिहिर वोरा का मानना है कि टू-व्हीलर और ट्रैक्टर पर टैरिफ का असर नहीं होगा। आगे इन शेयरों में तेजी की उम्मीद है। मिहिर को फाइनेंशियल, डिफेंस, कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर में CDMO थीम पसंद है। उन्होंने बताया कि लार्जकैप सीमेंट की बजाय मिडकैप सीमेंट में उनका ज्यादा एक्सपोजर है। उनका यह भी मानना है कि प्रीमियम कंजम्प्शन में आगे अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।