Credit Cards

बाजार में अभी एकतरफा मूवमेंट के संकेत नहीं, Vodafone Idea 1 साल में छू सकता है 36 रुपए का स्तर - सुशील केडिया

बाजार पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि अगले 4-5 दिन में बैंक निफ्टी अगर 53000 का स्तर छू ले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। उसके बाद अगले 2-3 हफ्ते में ये वापस 47000 पर लौट आए तो कई आश्चर्य नहीं होगा। लेकिन वहीं निफ्टी पिछला निचला स्तर लौटने की अभी कोई संभावना नहीं लग रही है

अपडेटेड Apr 02, 2025 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि वे पुल बैक में सरकारी बैंक खरीदने के पक्ष में हैं। सारे के सारे एनबीएफसी पर सेल कॉल है। लेकिन इंश्योरेंस शेयरों पर उनका बुलिश नजरिया है

मार्केट के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि ट्रंप का इतिहास बताता है कि वो चीजों को थोड़ा ज्यादा वोलेटाइल कर देते हैं। लेकिन अंतत: होना वही है जो दुनिया कर रही है, किसी एक व्यक्ति के चलाने सो संसार नहीं चलेगा। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 4-5 दिन में बैंक निफ्टी अगर 53000 का स्तर छू ले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। उसके बाद अगले 2-3 हफ्ते में ये वापस 47000 पर लौट आए तो कई आश्चर्य नहीं होगा। लेकिन वहीं निफ्टी पिछला निचला स्तर लौटने की अभी कोई संभावना नहीं लग रही है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर बैंक निफ्टी को इतनी बड़ी मार पड़ जाती है तो फिर हो सकता है कि निफ्टी 22600-700 के नीचे न जाए। बैंक निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के कारण बनेगा। हो सकता है कि सिगनल मिलने पर इनमें शॉर्ट सेलिंग भी देखने को मिले। लेकिन एक भी पीएसयू बैंक में शॉर्ट सेलिंग की सलाह नहीं होगी। किसी पुलबैक में पीएसयू बैंक में खऱीदारी की सलाह होगी। आगे बाजार में अलग-अलग सेक्टर, शेयर और इंडेक्स अलग-अलग व्यवहार करेंगे बाजार में अभी एकतरफा मूवमेंट के संकेत नहीं हैं।


Vodafone Idea के शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि इस स्टॉक का पिछला स्विंग हाई 7.83 रुपए का था। इस लेवल के ऊपर जाने पर स्टॉक में नई खरीदारी की सलाह होगी। ये स्टॉक आगे हमें 36 रुपए की और बढ़ता दिख सकता है। इस लेवल के 1 साल में हासिल हो जाने की संभावाना है। जिस कंपनी का सब कुछ खत्म हो चुका है उस पर अब राजा (सरकार) दांव लगा रहा है। ये इस स्टॉक के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव है।

Trading Strategy: क्या निफ्टी 23140 के ऊपर टिका रख पाएगा और बैंक निफ्टी 50700 से ऊपर बना रह पाएगा?

अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि वे पुल बैक में सरकारी बैंक खरीदने के पक्ष में हैं। सारे के सारे एनबीएफसी पर सेल कॉल है। लेकिन इंश्योरेंस शेयरों पर उनका बुलिश नजरिया है। स्टील सेक्टर में जेएसडब्ल्यू स्टील में सुशील की बिकवाली की सलाह है। इस शेयर में उनको 20 फीसदी तक की गिरावट की संभावना दिख रही है। वहीं, अगर सेल 5-7 फीसदी नीचे आता है तो फिर इसमें फिर से खरीदारी करने की सलाह होगी। वहीं, हिंडाल्को में भारी मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। वहीं, ट्रेडिंग में NALCO में यहां से 20 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।