Get App

Market view : निवेश के नजरिए से बड़े बैंक और बड़े NBFCs पसंद, लार्जकैप IT में अंडरवेट - मिहिर वोरा

Market insight : मिहिर वोरा ने कहा ट्रंप फैक्टर के चलते काफी वौलेटिलिटी रही है। इसकी वजह से दुनिया भर के बाजारों में काफी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन आज ट्रंप के फैसलों के लागू होने का दिन है। इसके बाद स्थितियां सुधर सकती है। लेकिन ये बात ध्यान में रखना चाहिए कि एक्सपोर्ट पर भारतीय इकोनॉमी की निर्भरता कम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 1:47 PM
Market view : निवेश के नजरिए से बड़े बैंक और बड़े NBFCs पसंद, लार्जकैप IT में अंडरवेट - मिहिर वोरा
मिहिर वोरा का मानना है कि टू-व्हीलर और ट्रैक्टर पर टैरिफ का असर नहीं होगा। आगे इन शेयरों में तेजी की उम्मीद है। मिहिर को फाइनेंशियल, डिफेंस, कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर में CDMO थीम पसंद है

Stock market : आज ट्रंप के जवाबी टैरिफ से पहले बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऊपरी स्तरों से निफ्टी करीब 50 अंक नीचे आया है। निफ्टी बैंक भी आज के हाई से करीब 200 अंक लुढ़का है। मिडकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। 2 दिनों की गिरावट के बाद रियल एस्टेट शेयरों में आज खरीदारी आई है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। IT शेयरों में भी आज रिकवरी दिख रही है । वहीं, सरकारी बैंकों में दबाव दिख रहा है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों में गिरावट है।

एक्सपोर्ट पर भारतीय इकोनॉमी की निर्भरता कम

इस माहौल में मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा ने कहा ट्रंप फैक्टर के चलते काफी वौलेटिलिटी रही है। इसकी वजह से दुनिया भर के बाजारों में काफी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन आज ट्रंप के फैसलों के लागू होने का दिन है। इसके बाद स्थितियां सुधर सकती है। लेकिन ये बात ध्यान में रखना चाहिए कि एक्सपोर्ट पर भारतीय इकोनॉमी की निर्भरता कम है। दूसरे इमर्जिंग मार्केट की तुलना में एक्सपोर्ट पर हमारी निर्भरता काफी कम है। हालांकि यह हमारी कमजोरी है। लेकिन ट्रंप टैरिफ की उठापटक यह स्थिति हमारे पक्ष में काम कर रही है।

लार्जकैप IT में अंडरवेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें