बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए SUNDARAM MUTUAL के इक्विटी फंड मैनेजर रोहित सेकसरिया का कहना है कि ग्रोथ में सुधार की उम्मीद के कारण हाल में बाजार में मोमेंटम देखने को मिला था। बाजार को पहली तिमाही के नतीजे सुस्त रहने की उम्मीद है, लेकिन बाजार ऊपर की तरफ मूव कर चुका है तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बाजार शॉर्ट टर्म अर्निंग्स पर फोकस करता है या ग्रोथ रिवाइवल पर फोकस करेगा।