Get App

Market Views: वाजिब स्तरों पर बाजार का वैल्यूएशन, हेल्थ इंश्योरेंस पर ज्यादा बुलिश नजरिया

Market Views: रक्षित रंजन ने कहा कि पिछले 3-4 महीनों में बाजार का स्ट्रक्चर काफी बदला है और बाजार का वैल्यूएशन वाजिब स्तरों पर है। बीते 3 सालों की तुलना में अगले कुछ साल EPS ग्रोथ में कंसोलिडेशन संभव है। ऐसे में कंसोलिडेशन के बाजार में मौके तलाशना थोड़ा मुश्किल हो जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2025 पर 8:53 AM
Market Views: वाजिब स्तरों पर बाजार का वैल्यूएशन, हेल्थ इंश्योरेंस पर ज्यादा बुलिश नजरिया
रक्षित रंजन ने कहा कि पिछले 6 महीनों में हमने अपने पोर्टफोलियों में हेल्थकेयर सेक्टर में ज्यादा एक्सपोजर बढ़ाया है।

बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए MARCELLUS INVESTMENT MANAGERS के पोर्टफोलियो मैनेजर रक्षित रंजन ने कहा कि पिछले 3-4 महीनों में बाजार का स्ट्रक्चर काफी बदला है और बाजार का वैल्यूएशन वाजिब स्तरों पर है। बीते 3 सालों की तुलना में अगले कुछ साल EPS ग्रोथ में कंसोलिडेशन संभव है। ऐसे में कंसोलिडेशन के बाजार में मौके तलाशना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि पिछले 6 महीनों में हमने अपने पोर्टफोलियों में हेल्थकेयर सेक्टर में ज्यादा एक्सपोजर बढ़ाया है। इस सेक्टर में काफी स्ट्रक्चरल अपॉर्चुनिटी (मौके) नजर आ रहे है। हेल्थकेयर स्पेस को जनेरिक फार्मा को हमने अपने पोर्टफोलियों में ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी है। बल्कि इस सेक्टर से जुड़े अलग-अलग सेगमेंट पर ध्यान दिया है।

पेंट सेगमेंट में ग्रोथ काफी सुस्त

एशियन पेंट्स के शेयर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म लिहाज से शेयर पर पूरा भरोसा है। हालांकि जब तक मैक्रो ग्रोथ नहीं आता तब तक थोड़ा इसमें चैलेंज बना रहेगा क्योंकि पेंट सेगमेंट में ग्रोथ काफी सुस्त रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें