बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए MARCELLUS INVESTMENT MANAGERS के पोर्टफोलियो मैनेजर रक्षित रंजन ने कहा कि पिछले 3-4 महीनों में बाजार का स्ट्रक्चर काफी बदला है और बाजार का वैल्यूएशन वाजिब स्तरों पर है। बीते 3 सालों की तुलना में अगले कुछ साल EPS ग्रोथ में कंसोलिडेशन संभव है। ऐसे में कंसोलिडेशन के बाजार में मौके तलाशना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
