Market Views: ईरान और इजरायल की टेंशन से बाजार में दबाव दिख रहा है। इस तनाव का बाजार पर क्या असर होगा? इस पर बात करते हुए बजाज फिनसर्व AMC के सोरभ गुप्ता ने कहा कि बाजार पर हमारा नजिरया काफी पॉजिटिव बना हुआ है। बाजार में बीते 6 महीनों में कई सारी चुनौतियां आई है जिसके कारण बाजार में दबाव दिखा। लेकिन अब मॉनसून बेहतर होने की उम्मीद, आरबीआई की पॉजिटिव पॉलिसी के चलते डॉमेस्टिक फोक्सड सेक्टर के अर्निंग्स बॉटम आउट हो सकते है, तो वहां पर निवेशकों को फोकस करना चाहिए क्योंकि ये सभी फैक्टर्स बाजार के लिए पॉजिटीव है। FY26 जीडीपी ग्रोथ के लिए FY25 से बेहतर होने की उम्मीद है। बाजार में फंडामेटल्स चीजें सकारात्मक हो रही है जिसके चलते हमारा चुनौतियों के बावजूद पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है। अर्निंग अच्छी रहे तो बाजार में आगे अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।