Get App

Market Wow Factor: महायुती से बाजार में रौनक, अब इन सेक्टर और शेयरों में बनेगा पैसा

अनुज सिंघल ने कहा कि SBI, PNB, BoB, केनरा बैंक में उछाल संभव है। सरकारी बैंक अगली तेजी के लीडर हो सकते हैं। सरकारी बैंकों में तेज गिरावट आई थी। बाजार अब इकोनॉमी में ग्रोथ पर दांव लगाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 10:14 AM
Market Wow Factor: महायुती से बाजार में रौनक, अब इन सेक्टर और शेयरों में बनेगा पैसा
अनुज ने कहा कि आज डिक्सन टेक F&O के टॉप गेनर्स में शामिल हो सकता है। कैपेक्स की रफ्तार में तेजी आ सकती है।

Maharashtra Election Market Wow Factor:  सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि महाराष्ट्र में BJP की जीत के बाद बाजार अब इकोनॉमी में ग्रोथ पर दांव लगाएगा। 24,400-24,500 पर बाजार थोड़ा कंसोलिडेट करेगा। उन्होंने कहा कि हर गिरावट में खरीदारी की सलाह है इसके लिए 23,800 पर स्टॉपलॉस जरुर लगाए। अब इस बाजार में शॉर्ट करना भूल जाएं। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे

फोकस में सरकारी बैंक (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि SBI, PNB, BoB, केनरा बैंक में उछाल संभव है। सरकारी बैंक अगली तेजी के लीडर हो सकते हैं। सरकारी बैंकों में तेज गिरावट आई थी। बाजार अब इकोनॉमी में ग्रोथ पर दांव लगाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें