बाजार की नजर MSCI पर टिकी, कल बाजार बंद होने के बाद रीबैलेंसिंग का हो सकता है एलान

इस रीबैलेंसिंग प्रैक्टिस में HDFC बैंक में MSCI खरीदारी हो सकती है। नवंबर रिव्यू में खरीदारी का एलान हो सकता है। HDFC बैंक में FII के निवेश के लिए हेडरूम बाकी है। 20 फीसदी की जगह अब 24.97 फीसदी FII निवेश की जगह है

अपडेटेड Nov 05, 2024 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
इस रीबैलेंसिंग प्रैक्टिस में BSE, वोल्टास, अदाणी एनर्जी, एल्केम, ओबरॉय रियल्टी और कल्याण ज्वेलर्स में भी तगड़ा निवेश आ सकता है

बाजार की नजर MSCI पर भी टिकी है जहां कल बाजार बंद होने के बाद रीबैलेंसिंग का एलान हो सकता है। इसमें बड़ा एलान HDFC BANK को लेकर आ सकता है। क्या है पूरा अपडेट ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि MSCI रीबैलेंसिंग कल है। कल बाजार बंद होने के बाद एलान संभव है। इसके तहत होने वाले बदलाव 26 नवंबर से लागू हो सकते हैं।

 HDFC बैंक में सकती है 15,000 करोड़ रुपए की खरीदारी

इस रीबैलेंसिंग प्रैक्टिस में HDFC बैंक में MSCI खरीदारी हो सकती है। नवंबर रिव्यू में खरीदारी का एलान हो सकता है। HDFC बैंक में FII के निवेश के लिए हेडरूम बाकी है। 20 फीसदी की जगह अब 24.97 फीसदी FII निवेश की जगह है। ताजा शेयरहोल्डिंग के हिसाब से FII वेटेज बढ़ सकता है। ब्रोकरेजेज के हिसाब से HDFC बैंक में 1.8 अरब डॉलर का निवेश संभव है। यानी HDFC बैंक में 15,000 करोड़ रुपए का निवेश हो सकता है।


Kedianomics के सुशील केडिया ने कहा PNB में यहां से 80% की तेजी संभव, 1250 रुपए तक जा सकता टाटा मोटर्स

इसके अलावा इस रीबैलेंसिंग प्रैक्टिस में BSE, वोल्टास, अदाणी एनर्जी, एल्केम, ओबरॉय रियल्टी और कल्याण ज्वेलर्स में भी तगड़ा निवेश आ सकता है। JM फाइनेंशियल के मुताबिक BSE में 31.2 करोड़ डॉलर, वोल्टास में 24 करोड़ डॉलर, अदाणी एनर्जी में 20.8 करोड़ डॉलर, एल्केम में 20.8 करोड़ डॉलर ओबरॉय रियल्टी में 13.7 करोड़ डॉलर और कल्याण ज्वेलर्स में 13 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है।

बता दें कि MSCI यानि मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंडेक्स इनवेस्टमेंट से जुड़े फैसलों में लेने में मदद करता है। निवेशकों और विश्लेषकों की मदद के लिए इसने कई इक्विटी इंडेक्स बनाए हैं। इनमें दुनिया भर के अलग-अलग रीजन और अलग -अलग बाजारों जैसे डेवलप्ड या इमर्जिंग मार्केट्स से लेकर दुनिया भर को सबसे मजबूत स्टॉक शामिल किए जाते हैं। निवेशक इंडेक्स के नाम केआधार पर यह जान हैं किसी खास रीजन या ग्लोबल लेवल पर सबसे मजबूत स्टॉक्स कौन से हैं। इन स्टॉक्स के अपने प्रदर्शन के आधार पर MSCI समय समय पर इंडेक्स की समीक्षा करता है। स्टॉक्स के प्रदर्शन के आधार पर स्टॉक्स को अपग्रेड या डाउनग्रेड किया जाता है। इसको ही MSCI की रिबैलेंसिंग कहा जाता है।

ये इंडे्स बड़े निवेशकों के लिए एक ऐसे मानक का कार्य करते हैं जिसके आधार पर वो अपने पोर्टफोलियो में जरूरी फेरबदल करते हैं। इन इंडेक्सों को दुनिया भर के इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर, फंड मैनेजर और रिसर्च एनालिस्ट अपने फैसलों और सुझावों के लिए ट्रैक करते हैं। इस इंडेक्स में फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर स्टॉक्स का चुनाव किया जाता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।