रूस और यूक्रेन के बीच जियोपॉलिटिकल तनाव बढ़ने के साथ ही 25 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजार 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए और लगातार 3 हफ्ते बाजार लाल निशान में बंद हुए। गए हफ्ते बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल और गुरूवार को रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट देखने को मिली। हालांकि रूस पर अमेरिका और इंग्लैंड की तरफ से नए प्रतिबंध घोषित करने के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी आई।
25 फरवरी को समाप्त हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1,974.45 अंक यानी 3.41 फीसदी की गिरावट के साथ 55,858.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 617.9 अंक यानी 3.57 फीसदी टूटकर 16,658.40 के स्तर पर बंद हुआ।
बीते हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 4.6 फीसदी टूटकर बंद हुआ। tata Teleservices (Maharashtra), Aegis Logistics, Urja Global, Sadbhav Infrastructure Projects, Soril Infra Resources, Olectra Greentech, Indiabulls Housing Finance, Syncom में 10-22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ Salasar Techno Engineering, Orient Bell, Garware Hi-Tech Films, Federal-Mogul Goetze and Vadilal Industries में 10-18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
वहीं पिछले हफ्ते बीएसई मिडकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ। गिरने वाले शेयरों में Rajesh Exports, Ajanta Pharma, Zee Entertainment Enterprises, Bank Of India, Balkrishna Industries, Shriram Transport Finance Corporation, Bharat Heavy Electricals, New India Assurance Company, LIC Housing Finance, Indraprastha Gas और Kansai Nerolac Paints के नाम शामिल है।
बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स में 3.3 फीसदी में गिरावट देखने को मिली। गिरने वाले शेयरों में Indus Towers, Hindustan Petroleum Corporation, Bharat Petroleum Corporation, UPL, Interglobe Aviation, ICICI Prudential Life Insurance Company, HDFC Life Insurance Company, Grasim Industries, Ambuja Cements, SBI Life Insurance Company और Tata Motors - DVR के नाम शामिल है।
बीएसई सेसेंक्स में Tata Consultancy Services के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। उसके बाद Reliance Industries, Hindustan Unilever और HDFC Bank का नंबर रहा था। वहीं दूसरी तरफ Kotak Mahindra Bank और Power Grid Corporation of India के मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली थी।
अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो बीते हफ्ते सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए थे। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 7.6 फीसदी गिरा था। वहीं PSU Bank इंडेक्स 5.7 फीसदी और Auto इंडेक्स 4.6 फीसदी टूटे थे।
पिछले हफ्ते भारतीय रुपया साप्ताहिक आधार पर 63 पैसे टूटकर 75.29 के स्तर पर बंद हुआ जबकि 18 फरवरी को डॉलर के मुकाबले रूपया 74.66 के स्तर पर बंद हुआ था।
25 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने घरेलू बाजार में 19,843.52 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 21,511.79 करोड़ रुपये की खरीदारी की। फरवरी महीने में अब तक एफआईआई ने कुल 41,771.60 करोड़ रुपये की बिकवाली की है जबकि डीआईआई ने 37,941.25 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।