मार्शल वेस इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज यूरेका फंड (Marshall Wace Investment Strategies Eureka Fund) ने पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) में 40.89 लाख शेयर खरीदे हैं। यह सौदा 753.75 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुआ। वहीं BNP Paribas Arbitrage ने पेटीएम में उसी कीमत पर 42.15 लाख शेयर बेचे। मार्शल वेस की ओर से यह खरीद 308.23 करोड़ रुपये में की गई। इतना ही नहीं BNP Paribas Arbitrage ने इसके अलावा पेटीएम में 761.52 रुपये की औसत कीमत पर 3715 शेयर खरीदे। मार्शल वेस ने कुछ अन्य कंपनियों में भी शेयरों की खरीद-बिक्री की है।
फंड ने बंधन बैंक में 224.4 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1.88 करोड़ शेयर खरीदे, जबकि BNP Paribas Arbitrage Fund ने उसी कीमत पर 1.93 करोड़ शेयर बेचे। मार्शल वेस की ओर से की गई हिस्सेदारी बिक्री 422.62 करोड़ रुपये की रही। इसके अलावा मार्शल वेस ने मणप्पुरम फाइनेंस में 174.55 रुपये की कीमत पर 51.27 लाख शेयर खरीदे, जबकि सोसाइटी जेनरल ने उसी कीमत पर 52.72 लाख शेयर बेचे। कंपनी में लगभग 0.61 प्रतिशत हिस्सेदारी का आदान-प्रदान हुआ।
डीबी रियल्टी में 34 लाख शेयरों का लेनदेन
25 जनवरी को ट्रेडिंग सत्र के दौरान डीबी रियल्टी में लगभग 34 लाख शेयरों की खरीद फरोख्त हुई। ट्रिनिटी अपॉर्चुनिटी फंड ने 253.05 रुपये की औसत कीमत पर 0.69 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची, जबकि ग्रिफिन ग्रोथ फंड वीसीसी ने शेयर खरीदे। लेनदेन का कुल मूल्य 88.13 करोड़ रुपये है।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में भी शेयर बिक्री और खरीद
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने 195.74 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 50 लाख शेयर या 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। प्लूटस ने कंपनी में 97.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सुरभि इनवेस्टमेंट्स एंड ट्रेडिंग कंपनी ने 195.88 रुपये की औसत कीमत पर 43.72 लाख शेयर बेचे। कुल हिस्सेदारी बिक्री 85.65 करोड़ रुपये की रही।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।