Maruti Share Price: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर आज 3 फीसदी से अधिक उछलकर 12 हजार रुपये के पार चले गए। इस साल मारुति के शेयर करीब 17 फीसदी चढ़ चुके हैं और आज यह नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या यह शेयर 15 हजार रुपये के लेवल पर भी पार कर सकता है? आज की बात करें तो दिन के आखिरी में BSE पर यह 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 11941.80 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.69 फीसदी के उछाल के साथ 12025.00 रुपये पर पहुंच गया था।
Maruti को लेकर ब्रोकरेज का क्या है रुझान
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में लिखा कि सीएनजी पैसेंजर वीइकल बढ़ रहे हैं और इससे मारुति और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों को फायदा होगा। ट्रेडबुल्स के सच्चिदानंद उत्तेकर का कहना है कि अगले 16 से 17 महीने में यह 13700 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है जबकि शॉर्ट टर्म में यह 12360 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है। सच्चिदानंद का कहना है कि लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह बढ़िया शेयर और गिरावट आने पर शेयरों की संख्या बढ़ा सकते हैं।
इनक्रेड इक्विटीज के गौरव बिस्सा का कहना है कि मारुति में 2005 से ही तेजी का रुझान है और यह लगातार हायर हाई और हायर लो बना रहा है। इसके अलावा यह सपोर्ट एरिया के ऊपर का लेवल बनाए रखने में कामयाब रहा है। गौरव के मुताबिक मारुति के शेयरों ने मंथली चार्ट पर 6 साल कंसालिडेशन पैटर्न ब्रेक कर दिया गौरव के मुताबिक मंथली चार्ट पर इसका RSI करीब 65 पर पर है और एक बार यह लेवल पार होता है और 70 का लेवल कायम रहता है तो यह आगे 85 तक जा सकता है जिससे यह शेयर 15 हजार रुपये के लेवल की तरफ भाग सकता है। एक एनालिस्ट सेंट्रम ब्रोकिंग ने मारुति का टारगेट प्राइस 15082 रुपये फिक्स किया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
मारुति के शेयरों ने एक साल में 47 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले साल 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 8,150.00 रुपये पर थे। इसके बाद एक साल में यह 47 फीसदी से अधिक उछलकर आज यह 12025.00 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।