Sapphire Foods Share Price: केएफसी (KFC) और पिज्जा हट (Pizza Hut) के स्टोर्स चलाने वाली सफायर फूड्स के शेयरों में आजकल खरीदारी का अच्छा रुझान दिख रहा है। चार ही कारोबारी दिनों में यह 18 फीसदी से अधिक उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 6 फीसदी से अधिक उछलकर 1616.20 रुपये पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते यह थोड़ा नरम पड़ा है लेकिन अभी भी यह मजबूत स्थिति बनाए हुए है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ 1551.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Sapphire Foods में क्यों है तेजी का रुझान
सफायर फूड्स के शेयरों में तेजी का यह रुझान इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की जोरदार खरीदारी के चलते है। पिछले एक महीने में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने सफायर फूड्स में अपनी हिस्सेदारी करीब 3 फीसदी बढ़ाई है। 7 मार्च 2024 को एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने ओपन मार्केट में इसके 14.5 लाख शेयर खरीदे जो कंपनी की 2.28 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस खरीदारी के बाद एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 5.25 फीसदी से बढ़कर 7.54 फीसदी पर पहुंच गई। दिसंबर 2023 तिमाही तक के आंकड़ों के हिसाब से म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी इसमें 4.05 फीसदी थी।
इसके अलावा 27 फरवरी 2024 को जीआईसी प्राइवेट लिमिटेड ने गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर और मॉनीटरी अथॉरिटी ऑप सिंगापुर के लिए 3,29,695 शेयर खरीदे। यह कंपनी की 0.52 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह खरीदारी भी ओपन मार्केट में लेन-देन के जरिए हुई। इस खरीदारी के बाद जीआईसी की हिस्सेदारी कंपनी में 7.56 फीसदी से बढ़कर 8.08 फीसदी हो गई।
एक साल में कैसी रही सफायर फूड्स के शेयरों की चाल
सफायर फूड्स ने भारत और श्रीलंका में केएफसी और पिज्जा हट के करीब 270 स्टोर्स खरीदकर सितंबर 2015 में कारोबार शुरू किया था। शेयरों की बात करें तो पिछले साल 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,137.60 रुपये पर था। इसके बाद एक साल में यह 42 फीसदी से अधिक उछलकर आज 20 मार्च 2024 को 1,616.20 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है।