Credit Cards

Tata Group Stocks: 8% टूट गया Tata Chemicals का शेयर, ब्रोकरेज का ये है रुझान

Tata Group News: टाटा ग्रुप की केमिकल कंपनी टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के शेयर इस महीने की शुरुआत में कुछ ही दिनों में 40 फीसदी उछलकर 1,349.70 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि आज इसमें बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। इसेके शेयर 8 फीसदी से अधिक टूट गए। इसके शेयरों को कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में संभलने का मौका मिल नहीं पाया

अपडेटेड Mar 20, 2024 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में Tata Chemicals की सेल रेटिंग को बरकरार रखा और टारगेट प्राइस 780 रुपये पर फिक्स किया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Tata Group News: टाटा ग्रुप की केमिकल कंपनी टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। मार्च के फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) सीरीज के अधिकतर दिनों में यह बैन लिस्ट में बना हुआ है। इसके चलते आज टाटा केमिकल्स के शेयर 8 फीसदी से अधिक टूट गए। इसके शेयरों को कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में संभलने का मौका मिल नहीं पा रहा है और दिन के आखिरी में BSE पर यह 7.91 फीसदी की गिरावट के साथ 1031.90 रुपये के भाव (Tata Chemicals Share Price) के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.89 फीसदी टूटकर 1020.90 रुपये तक आ गया था।

    इस महीने की शुरुआत में 40% चढ़ा था Tata Chemicals

    टाटा केमिकल्स के शेयर इस महीने की शुरुआत में करीब 40 फीसदी उछलकर 7 मार्च 2024 को 1,349.70 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। इसके शेयरों में यह तेजी स्पार्ट कैपिटल की उस संभावना पर आई थी जिसके तहत यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि टाटा सन्स सितंबर 2025 लिस्ट हो सकती है। नियमों के मुताबिक अपर लेयर एनबीएफसी को नोटिफाइड होने के तीन साल के भीतर लिस्ट होना होता है। आरबीआई ने सितंबर 2022 में टाटा सन्स को नोटिफाई किया था।


    स्पार्क कैपिटल की 4 मार्च की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा केमिकल्स को भी इसका फायदा मिलेगा क्योंकि टाटा सन्स में इसकी 3 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक टाटा संस की लिस्टिंग की संभावना नहीं है और यह कर्ज कम करने और टाटा कैपिटल जैसी एंटिटी को अलग करने समेत कई विकल्पों पर विचार कर रहा है। कर्ज कम करने के लिए टाटा सन्स ने मंगलवार को टीसीएस की करीब 0.6 फीसदी हिस्सेदारी करीब 9 हजार करोड़ रुपये में बेच दी।

    ब्रोकरेज का क्या है रुझान

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 12 मार्च की अपनी रिपोर्ट में टाटा केमिकल्स की सेल रेटिंग को बरकरार रखा और टारगेट प्राइस 780 रुपये पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि सोडा ऐश के मार्जिन में गिरावट के चलते वित्त वर्ष 2023-25 के बीच इसका अर्निंग पर शेयर (EPS) करीब दो-तिहाई गिर सकता है। ब्रोकरेज ने निवेशकों को सलाह दी है कि इसमें कोई तेजी दिखती है तो उसे शेयर बेचने के मौके के तौर पर देखें।

    AVP Infracon IPO Listing: 5% का लिस्टिंग गेन फटाक से गायब, शेयर टूटकर आए लोअर सर्किट पर

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।