Credit Cards

Maruti के लिए 35 वर्षों की बेस्ट नवरात्रि, Hyundai के लिए भी शुभ रही शुरुआत, जोश में आए शेयरों में 4% का उछाल

नवरात्रि की शुरुआत ने कार कंपनियों पर कृपा बरसा दी है। जीएसटी में कटौती के साथ ही नवरात्रि का पहला दिन मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई मोटर (Hyundai Motor) के लिए धमाकेदार रहा और इनके शेयर आज रॉकेट बन गए। जानिए कि इन दोनों कंपनियों के लिए नवरात्रि का पहला दिन कैसा रहा, जिससे इनके शेयरों का जोश बढ़ गया?

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
नवरात्रि के पहले दिन इंक्वायरी और डिलीवरी में उछाल के चलते मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के शेयर रॉकेट बन गए।

नवरात्रि के पहले दिन इंक्वायरी और डिलीवरी में उछाल के चलते मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के शेयर रॉकेट बन गए। इस कंपनियों को नवरात्रि के पहले दिन जीएसटी में कटौती से भी सपोर्ट मिला। इन दोनों वजहों से निवेशक उत्साहित हो उठे और धड़ाधड़ इनके शेयर खरीदने लगे। आज बीएसई पर मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 1,83% के उछाल के साथ ₹16097.95 (Maruti Share Price) और हुंडई मोटर इंडिया के शेयर 0.08% की बढ़त के साथ ₹2721.45 (Hyundai Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में मारुति का शेयर 3.24% चढ़कर ₹16321.00 और हुंडई 4.69% उछलकर ₹2846.90 पर पहुंच गया था।

कैसी रही दोनों कंपनियों के लिए नवरात्रि की शुरुआत?

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी ने ऐलान किया कि रविवार को करीब 80 हजार इनक्वायरी आई और करीब 30 हजार पैसेंजर वेईकल्स की डिलीवरी हुई। कंपनी के मुताबिक पिछले 35 साल में नवरात्रि की यह सबसे मजबूत शुरुआत है। कंपनी का कहना है कि जीएसटी में कटौती के चलते जब से इसने कीमतें घटाई हैं यानी कि 18 सितंबर से इसे 75 हजार बुकिंग्स मिली यानी कि हर दिन करीब 15 हजार जोकि सामान्य से 50% अधिक है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने खुलासा किया कि छोटी कारों की मांग अधिक मजबूत है और इसकी बुकिंग 50% की रफ्तार से बढ़ी है। कंपनी का कहना है कि इनक्वायरी भी हाई बनी हुई है और कुछ वैरिएंट तो जल्द ही आउट ऑफ स्टॉक हो सकते हैं। वहीं डीलर्स भी देर रात तक ग्राहकों को कार की डिलीवरी कर रहे हैं।


Hyundai Motor

हुंडई मोटर इंडिया की बात करें तो नवरात्रि के पहले दिन डीलर बिलिंग्स करीब 11 हजार रही जोकि पांच साल में इसके लिए एक दिन में सबसे अधिक रही। कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और सीओओ तरुण गर्ग का कहना है कि जीएसटी में कटौती के साथ नवरात्रि की शुरुआत कंपनी के लिए काफी शुभ रही। कंपनी के सीओओ तरुण का का मानना है कि फेस्टिव डिमांड बनी रह सकती है।

आगे कैसी रह सकती है शेयरों की चाल?

शेयरों के आगे के चाल की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसे ₹2,846 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी की कोशिश वित्त वर्ष 2025-30 के बीच इसकी सेल्स वॉल्यूम सालाना 9% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ाने की है। इसके लिए कंपनी को अपनी क्षमता बढ़ानी होगी। कंपनी का अनुमान है कि इसके निर्यात का मार्जिन घरेलू मार्केट की तुलना में अधिक रह सकता है और निर्यात की बढ़ती हिस्सेदारी से इसके ओवरऑल मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा। नोमुरा के मुताबिक इससे वित्त वर्ष 2026 से वित्त वर्ष 2028 के बीच इसका EPS (प्रति शेयर कमाई) 27% की सालाना चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ सकता है।

अब मारुति सुजुकी की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज ने इसके शेयरों के लिए टारगेट प्राइस ₹17,677 फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जीएसटी दरों में कटौती से कारों की मांग में रिकवरी होगी और मारुति सुजुकी इसे भुनाने की मजबूत स्थिति में है। एक और ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे ₹17890 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

Euro Pratik Sales IPO Listing: ₹247 का शेयर 10% प्रीमियम पर लिस्ट, ऑफर फॉर सेल का था पूरा इश्यू

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Sep 23, 2025 10:41 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।