नवरात्रि के पहले दिन इंक्वायरी और डिलीवरी में उछाल के चलते मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के शेयर रॉकेट बन गए। इस कंपनियों को नवरात्रि के पहले दिन जीएसटी में कटौती से भी सपोर्ट मिला। इन दोनों वजहों से निवेशक उत्साहित हो उठे और धड़ाधड़ इनके शेयर खरीदने लगे। आज बीएसई पर मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 1,83% के उछाल के साथ ₹16097.95 (Maruti Share Price) और हुंडई मोटर इंडिया के शेयर 0.08% की बढ़त के साथ ₹2721.45 (Hyundai Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में मारुति का शेयर 3.24% चढ़कर ₹16321.00 और हुंडई 4.69% उछलकर ₹2846.90 पर पहुंच गया था।