Get App

Maruti के लिए 35 वर्षों की बेस्ट नवरात्रि, Hyundai के लिए भी शुभ रही शुरुआत, जोश में आए शेयरों में 4% का उछाल

नवरात्रि की शुरुआत ने कार कंपनियों पर कृपा बरसा दी है। जीएसटी में कटौती के साथ ही नवरात्रि का पहला दिन मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई मोटर (Hyundai Motor) के लिए धमाकेदार रहा और इनके शेयर आज रॉकेट बन गए। जानिए कि इन दोनों कंपनियों के लिए नवरात्रि का पहला दिन कैसा रहा, जिससे इनके शेयरों का जोश बढ़ गया?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 4:19 PM
Maruti के लिए 35 वर्षों की बेस्ट नवरात्रि, Hyundai के लिए भी शुभ रही शुरुआत, जोश में आए शेयरों में 4% का उछाल
नवरात्रि के पहले दिन इंक्वायरी और डिलीवरी में उछाल के चलते मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के शेयर रॉकेट बन गए।

नवरात्रि के पहले दिन इंक्वायरी और डिलीवरी में उछाल के चलते मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के शेयर रॉकेट बन गए। इस कंपनियों को नवरात्रि के पहले दिन जीएसटी में कटौती से भी सपोर्ट मिला। इन दोनों वजहों से निवेशक उत्साहित हो उठे और धड़ाधड़ इनके शेयर खरीदने लगे। आज बीएसई पर मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 1,83% के उछाल के साथ ₹16097.95 (Maruti Share Price) और हुंडई मोटर इंडिया के शेयर 0.08% की बढ़त के साथ ₹2721.45 (Hyundai Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में मारुति का शेयर 3.24% चढ़कर ₹16321.00 और हुंडई 4.69% उछलकर ₹2846.90 पर पहुंच गया था।

कैसी रही दोनों कंपनियों के लिए नवरात्रि की शुरुआत?

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी ने ऐलान किया कि रविवार को करीब 80 हजार इनक्वायरी आई और करीब 30 हजार पैसेंजर वेईकल्स की डिलीवरी हुई। कंपनी के मुताबिक पिछले 35 साल में नवरात्रि की यह सबसे मजबूत शुरुआत है। कंपनी का कहना है कि जीएसटी में कटौती के चलते जब से इसने कीमतें घटाई हैं यानी कि 18 सितंबर से इसे 75 हजार बुकिंग्स मिली यानी कि हर दिन करीब 15 हजार जोकि सामान्य से 50% अधिक है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने खुलासा किया कि छोटी कारों की मांग अधिक मजबूत है और इसकी बुकिंग 50% की रफ्तार से बढ़ी है। कंपनी का कहना है कि इनक्वायरी भी हाई बनी हुई है और कुछ वैरिएंट तो जल्द ही आउट ऑफ स्टॉक हो सकते हैं। वहीं डीलर्स भी देर रात तक ग्राहकों को कार की डिलीवरी कर रहे हैं।

Hyundai Motor

सब समाचार

+ और भी पढ़ें