Credit Cards

Maruti Suzuki India देगी ₹135 का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी कर दी तय; कब होगा पेमेंट

Maruti Suzuki India Dividend Record Date: इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 125 रुपये प्रति शेयर का फाइनल ​डिविडेंड दिया था। मारुति सुजुकी इंडिया का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर घटकर 3,911 करोड़ रुपये रह गया

अपडेटेड Apr 25, 2025 पर 3:41 PM
Story continues below Advertisement
मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर 25 अप्रैल को BSE पर लाल निशान में है।

ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरहोल्डर्स को 135 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने 25 अप्रैल की मीटिंग में इस रिकॉर्ड डिविडेंड की सिफारिश की गई। इस पर मारुति सुजुकी इंडिया की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। यह मीटिंग 28 अगस्त 2025 को होगी। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

फाइनल डिविडेंड के पेमेंट की डेट 3 सितंबर 2025 है। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 125 रुपये प्रति शेयर का फाइनल ​डिविडेंड दिया था। वित्त वर्ष 2023 के लिए फाइनल डिविडेंड का अमाउंट 90 रुपये प्रति शेयर था।

Maruti Suzuki India शेयर लाल निशान में


मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर 25 अप्रैल को BSE पर लाल निशान में है। दिन में कीमत पिछले बंद भाव से 2.3 प्रतिशत तक टूटकर 11626.25 रुपये के लो तक गई। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3.69 लाख करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अब तक केवल 4 प्रतिशत मजबूत हुआ है। मारुति सुजुकी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

मार्च तिमाही में मुनाफा घटा

मारुति सुजुकी इंडिया का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर घटकर 3,911 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 3,952 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसकी कुल आमदनी सालाना आधार पर बढ़कर 40,920 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 38,471 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7.5 प्रतिशत बढ़कर 14,500 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 13,488 करोड़ रुपये था। आमदनी बढ़कर 1,52,913 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,41,858 करोड़ रुपये थी।

Indigo Shares: पाकिस्तान के इस ऐलान से गिर गया इंडिगो का शेयर, 5% से अधिक टूटा भाव

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।