MARUTI SUZUKI SAYS : पहली तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 8 फीसदी और मुनाफा 2 फीसदी बढ़ा है।हालांकी EBITDA और मार्जिन में गिरावट दिखी है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 35,531 करोड़ रुपए से बढ़कर 38,414 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, मुनाफा 3,650 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,712 करोड़ रुपए पर रहा है। इस अवधि में कंपनी का EBITDA पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि के 4,502 करोड़ रुपए से घटकर 3,995 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 12.7% से घटकर 10.4% रही है। इसी तरह कंपनी की अन्य आय 975 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,823 करोड़ रुपए रही है।
पहली तिमाही में घरेलू मांग में सुस्ती रही
कंपनी के नतीजों और ग्रोथ आउटलुक पर बात करते हुए मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राहुल भारती ने कहा कि पहली तिमाही में घरेलू मांग में सुस्ती रही है। घरेलू मार्केट में ऑटो के लिए दिक्कतें ज्यादा थी। पहली तिमाही में ऑटो इंडस्ट्री में रिटेल बिक्री 1.5 फीसदी घटी है। एक्सपोर्ट की वजह से नतीजो को सपोर्ट मिला है। पहली तिमाही में कंपनी का एक्सपोर्ट 37 फीसदी बढ़ा है। पहली तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ करीब 1.1 फीसदी रही है। कंपनी के प्रदर्शन पर कमोडिटी कॉस्ट और रुपये में कमजोरी का असर रहा है। Q1 में विज्ञापन खर्च थोड़ा कम रहा।
7 साल में बड़ी गाड़ियों की मांग 5 गुना बढ़ी
राहुल भारती ने आगे कहा कि छोटी कारों की बिक्री में कमी रही है। छोटी कार सेगमेंट में डी-ग्रोथ हो रही है। बड़ी गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। 7 साल में बड़ी गाड़ियों की मांग 5 गुना बढ़ी है।
Q1 में डिमांड कंपनी के अनुमान से कम रही
राहुल भारती ने बताया कि Q1 में डिमांड कंपनी के अनुमान से कम रही है। डिमांड में 1-2% ग्रोथ के मुकाबले 1-1.5% निगेटिव ग्रोथ रही है। अच्छे मॉनसून और फेस्टिव सीजन से बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। फसलों की MSP बढ़ने से भी बिक्री को सपोर्ट मिलना संभव है।
Q1 में एक्सपोर्ट मार्केट में मजबूत ग्रोथ रही
Q1 में एक्सपोर्ट मार्केट में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। आगे भी एक्सपोर्ट बढ़ाने पर फोकस रहेगा। कंपनी का एक्सपोर्ट मार्केट शेयर 47 फीसदी पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2026 में 4 लाख गाड़ियों के एक्सपोर्ट का लक्ष्य है। उन्होंने आगे कहा कि मार्जिन गाइडेंस देना अभी मुश्किल है। कमोडिटी कीमतों का मार्जिन पर असर देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2026 में मार्जिन में ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है।
फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 219 रुपए यानी 1.74 फीसदी की कमजोरी के साथ 12389 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 12,779 रुपए है। 1 महीने में ये शेयर 0.37 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसमें 7.26 फीसदी की कमजोरी आई है। वहीं, 3 साल में इसने 37.63 फीसदी रिटर्न दिया है।