Maruti Suzuki Share Price: इस साल की नवरात्रि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के लिए काफी शुभ रही और इसकी शुरुआत 35 वर्षों में सबसे दमदार रही। इसके बाद अब ब्रोकरेज फर्मों ने इसकी न सिर्फ रेटिंग अपग्रेड की बल्कि टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया। इस कारण मारुति सुजुकी के शेयर आज कमजोर मार्केट में भी उछल पड़े और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 0.88% के उछाल के साथ ₹16240.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.73% उछलकर ₹16373.60 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।
पिछले साल 24 दिसंबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 10,725.00 पर था जिससे 9 महीने में यह 52.67% उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है। मारुति को इसे कवर करने वाले 48 एनालिस्ट्स में से 41 ने इसे खरीदारी, पांच ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।
Maruti Suzuki का क्या है हाइएस्ट टारगेट प्राइस?
गोल्डमैन सैक्स ने मारुति सुजुकी की रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस को ₹13,800 से बढ़ाकर ₹18,900 कर दिया। यह इसके शेयरों के लिए सबसे अधिक टारगेट प्राइस है। गोल्डमैन सैक्स ने खास वजहों से इसकी रेटिंग अपग्रेड की है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि जीएसटी में कटौती और कीमतों में बदलाव के बाद एंट्री-लेवल कारों के मार्केट में तेजी के आसार हैं। इस साल नवरात्रि की शुरुआत कंपनी ने धमाकेदार कर ही दी है क्योंकि पहले दिन लगभग 80 हजार एंक्वायरीज आई और करीब 30 हजार डिलीवरी हुई। कंपनी खुलासा कर चुकी है कि पिछले हफ्ते कीमतों में अतिरिक्त कटौती के ऐलान के बाद से इसे 75,000 बुकिंग मिल चुकी हैं, यानी प्रतिदिन लगभग 15,000 बुकिंग जो सामान्य से लगभग 50% ज्यादा है। इसे छोटी कारों की मजबूत मांग से सपोर्ट मिला है।
विक्टोरिस एसयूवी और ईविटारा के करीब ढाई साल के बाद नए मॉडल के लॉन्च होने और आठवें वेतन आयोग के लागू होने से इसे सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। गोल्डमैन को उम्मीद है कि मारुति सुजुकी की बिक्री वित्त वर्ष 2026 में 5%, वित्त वर्ष 2027 में 12% और वित्त वर्ष 2028 में 9% की रफ्तार बढ़ेगी, जबकि इस दौरान ऑटो इंडस्ट्री की बात करें तो वित्त वर्ष 2026 में यह 4%, वित्त वर्ष 2027 में 8% और वित्त वर्ष 2028 में 9% की रफ्तार से बढ़ेगी। गोल्डमैन ने वित्त वर्ष 2026-2028 के लिए अपने प्रति शेयर आय (EPS) अनुमान को 12% तक बढ़ा दिया है।
मारुति पर बाकी ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?
इंवेस्टेक ने मारुति सुजुकी की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस भी ₹13,980 से बढ़ाकर ₹18,475 कर दिया। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जीएसटी दरों में कटौती और मौद्रिक नीतियों में ढील के चलते मांग में उछाल को मारुति भुनाने की मजबूत स्थिति में है। मारुति ने हाल ही में विक्टोरिस लॉन्च की थी और ब्रोकरेज फर्म इसे तेजी से बढ़ते मिड-साइज एसयूवी स्पेस में मारुति के लिए पॉजिटिव माना जा रहा है।
इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अगले साल 2026 में आठवें वेतन आयोग के लागू होने से भी इसे सपोर्ट मिलनी चाहिए क्योंकि इसके करीब 15% ग्राहक सरकारी हैं। आठवें वेतन आयोग के लागू होने से केंद्र सरकार के एंप्लॉयीज और रिटायर हो चुके लोगों की सैलरी और पेंशन में उछाल आएगी। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि Fronx और Jimny जैसी एसयूवी की अच्छी मांग, ई-विटारा के प्रोडक्शन में उछाल और कई देशों में इसकी बढ़ती उपस्थिति के चलते मारुति सुजुकी का निर्यात मजबूत बना रहेगा। इंवेस्टेक का मानना है कि अभी इसका वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित प्राइस-टू-अर्निंग्स के मुकाबले 29 गुना पर है जो इसके पांच साल के औसत 28 गुना के मुकाबले सही लेवल पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।