कार बनाने वाले देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी हो रही है। शेयरों की यह खरीदारी कंपनी की एक योजना के चलते है जिसके तहत यह गुजरात प्लांट में 100 फीसदी हिस्सेदारी के लिए पैरेंट कंपनी सुजुरी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) को कैश देने की बजाय शेयर जारी कर सकती है। इसने शेयरों को आज अच्छा सपोर्ट दिया है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 10747.95 रुपये के भाव (Maruti Suzuki Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.62 फीसदी उछलकर 10747.95 रुपये तक चढ़ गया था।
Maruti Suzuki की किस योजना ने बढ़ाई खरीदारी
मारुति सुजुकी ने 31 जुलाई को एक्सचेंजों को बताया था कि इसके बोर्ड ने सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) के साथ कांट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग एग्रीमेंट को रद्द करने की मंजूरी दी थी। SMG ने अपना पूरा प्रोडक्शन मारुति सुजुकी को बिक्री के लिए सप्लाई करने का कांट्रैक्ट किया था। अब मारुति सुजुकी की योजना इस कांट्रैक्ट को रद्द करने की है और यह SMC की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी ही खरीद लेगी। इसके लिए कंपनी ने कैश की बजाय प्रिफरेंशियल शेयर जारी करना चाहती है और इस प्रस्ताव पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 17 अक्टूबर को विचार करेगा। कंपनी ने 17 अक्टूबर की बैठक के बारे में 12 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी।
ब्रोकरेज फर्म का क्या है रुझान
SMG के प्रस्तावित अधिग्रहण को लेकर कंपनी ने जो योजना तैयार की है, उसके बाद नोमुरा ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए 10422 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगर शेयर इश्यू रूट को शेयरहोल्डर्स मंजूरी दे देते हैं तो भी वैल्यूएशन को लेकर कोई खास बदलाव नहीं होगा और इसके बाद ब्रोकरेज ने इसके वैल्यूएशन में करीब 4 फीसदी की कटौती की है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।