Matrimony.com करेगी ₹58.50 करोड़ का शेयर बायबैक, बोर्ड से मंजूरी; स्टॉक 5% लुढ़का

Matrimony.com Share Buyback: 12 दिसंबर 2025 तक प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास 54.61 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह पिछले 3 सालों में कंपनी का तीसरा शेयर बायबैक होगा। रिकॉर्ड डेट का खुलासा आगे चलकर किया जाएगा

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement

Matrimony.com के बोर्ड ने 15 दिसंबर की मीटिंग में इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स से 58.50 करोड़ रुपये तक के शेयर 655 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वापस खरीदेगी। 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 8,93,129 इक्विटी शेयरों का बायबैक करने का प्लान है। कंपनी का इरादा "टेंडर ऑफर" रूट के जरिए शेयर खरीदने का है। इसका मतलब है कि बायबैक का भाव फिक्स रहेगा, बदलेगा नहीं।

शेयर बायबैक प्रोग्राम में कंपनी ओपन मार्केट से अपने शेयर वापस खरीदती है। ऐसा करने से बाजार में शेयरों की संख्या घट जाती है, जिससे बचे हुए शेयरों की वैल्यू बढ़ सकती है और कंपनी की प्रति शेयर आय में सुधार होता है। Matrimony.com ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट का खुलासा आगे चलकर किया जाएगा।

3 सालों में तीसरा शेयर बायबैक


यह पिछले 3 सालों में कंपनी का तीसरा शेयर बायबैक होगा। इससे पहले यह साल 2022 और 2024 में ऐसा कर चुकी है। सितंबर 2024 में Matrimony.com ने 72 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की घोषणा की थी। इसके तहत 30 अक्टूबर से 6 नवंबर 2024 के बीच कंपनी ने शेयरहोल्डर्स से 1025 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 7.02 लाख इक्विटी शेयर वापस खरीदे थे। उससे पहले मई 2022 में इसने अपने पहले शेयर बायबैक की घोषणा की थी। कंपनी ने 1150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 75 करोड़ रुपये का बायबैक किया था।

सोमवार को Matrimony.com का शेयर लुढ़का

सोमवार को Matrimony.com के शेयर में गिरावट है। शेयर दिन में BSE पर लगभग 6 प्रतिशत तक गिरकर 515.30 रुपये के लो तक गया। बाद में शेयर लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 519.75 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर एक साल में 23 प्रतिशत नीचे आया है। Matrimony.com के शेयर BSE, NSE पर सितंबर 2017 में लिस्ट हुए थे। इसका ₹496.88 करोड़ का IPO 4.44 गुना भरा था। स्टॉक ने अपना अब तक का सबसे ऊंचा स्तर फरवरी 2021 में छुआ था। उस वक्त शेयर ₹1242 के पीक पर पहुंच गया था।

Matrimony.com में 12 दिसंबर 2025 तक प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास 54.61 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। विदेशी निवेशकों के पास 22.72 प्रतिशत और म्यूचुअल फंड्स के पास 3.02 प्रतिशत स्टेक था। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में Matrimony.com का स्टैंडअलोन रेवेन्यू ₹112.41 करोड़ और शुद्ध मुनाफा ₹7.55 करोड़ रहा। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू ₹447 करोड़ और शुद्ध मुनाफा ₹44.93 करोड़ रहा था।

Urban Company के 4.15 करोड़ शेयरों के लिए 3 महीने का लॉक-इन खत्म, कीमत 6% तक फिसली

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।