Get App

एक झटके में तीन गुना से ज्यादा बढ़ा पैसा, Maxposure की लिस्टिंग 339% प्रीमियम के साथ ₹145 पर

Maxposure ने 20.26 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था जो 15 जनवरी को खुला और 17 जनवरी को बंद हुआ था। इस SME IPO को 2024 में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था

Pratima Sharmaअपडेटेड Jan 23, 2024 पर 5:40 PM
एक झटके में तीन गुना से ज्यादा बढ़ा पैसा, Maxposure की लिस्टिंग 339% प्रीमियम के साथ ₹145 पर
SME कैटेगरी के इस शेयर ने बड़े बड़े शेयरों के रिटर्न को भी पीछे छोड़ दिया है। NSE SME पर लिस्ट हुए इस शेयर का इश्यू प्राइस 33 रुपए था

Maxposure IPO listing: यह एक ऐसी लिस्टिंग है जिसके बाद हर निवेशक चाहता है कि काश उसे भी यह शेयर अलॉट हुआ होता। आज यह बात है Maxposure शेयरों की लिस्टिंग के बारे में। Maxposure के शेयरों की लिस्टिंग 23 जनवरी को 339.39 फीसदी प्रीमियम के साथ 145 रुपए पर हुई है। SME कैटेगरी के इस शेयर ने बड़े बड़े शेयरों के रिटर्न को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि कारोबार के अंत में Maxposure के शेयर 137.75 रुपए पर बंद हुए। NSE SME पर लिस्ट हुए इस शेयर का इश्यू प्राइस 33 रुपए था।

रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन

Maxposure की धमाकेदार लिस्टिंग की तरह इसका सब्सक्रिप्शन भी था। यह इश्यू 987.47 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस हिसाब से यह 2024 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला इश्यू बन गया। SME कैटेगरी का यह आईपीओ 15 जनवरी को खुला और 17 जनवरी को बंद हुआ था। इस इश्यू के जरिए 20.26 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी थी। इस SME IPO को 2024 में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था।

Maxposure IPO: किसने कितनी हिस्सेदारी ली?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें