Maxposure IPO listing: यह एक ऐसी लिस्टिंग है जिसके बाद हर निवेशक चाहता है कि काश उसे भी यह शेयर अलॉट हुआ होता। आज यह बात है Maxposure शेयरों की लिस्टिंग के बारे में। Maxposure के शेयरों की लिस्टिंग 23 जनवरी को 339.39 फीसदी प्रीमियम के साथ 145 रुपए पर हुई है। SME कैटेगरी के इस शेयर ने बड़े बड़े शेयरों के रिटर्न को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि कारोबार के अंत में Maxposure के शेयर 137.75 रुपए पर बंद हुए। NSE SME पर लिस्ट हुए इस शेयर का इश्यू प्राइस 33 रुपए था।