आज के लिए कैसा है मार्केट सेटअप और इंडेक्स में कहां और कैसे हो सकती है कमाई पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल ने कहा कि बड़ी उम्मीदों के साथ मई सीरीज की शुरुआत हुई है। अप्रैल सीरीज की शुरुआत निराशा से हुई थी। बाजार में अभी यूफोरिया वाली तेजी नहीं आई। मई में बाजार ओवरबॉट स्थिति में पहुंच सकता है। अनुज का कहना है कि मई सीरीज में बैंक निफ्टी नया शिखर छू सकता है। मौजूदा बाजार में पोजिशनल ट्रेडर्स को सबसे ज्यादा फायदा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में एक बड़ी चाल आ सकती है। अप्रैल में मिडकैप में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है और इंडेक्स 5% चढ़ा है।
मई सीरीज: अहम संकेतों पर नजर
अगले हफ्ते फेड की बैठक होगी। बड़ी मिडकैप कंपनियों के अगले हफ्ते नतीजे है। आज अल्ट्राटेक, L&T Fin, M&M Fin, SBI Card के नतीजे आएगे। जबकि कल कोटक बैंक, RBL बैंक नतीजे आएंगे। वहीं अगले हफ्ते अंबुजा, टाटा स्टील, चोला, गोदरेज प्रॉपर्टीज, हीरो मोटो, MRF, पेट्रोनेट, टाटा केमिकल, TVS मोटर, भारत फोर्ज के नतीजे आएंगे।
अनुज सिंघल ने कहा है कि स्टॉपलॉस ट्रेल करते हुए लॉन्ग बनाए रखें। कल के निचले स्तर को नया ट्रेलिंग SL बना लें। अच्छी सीरीज के बाद नई सीरीज का पहला दिन अमूमन तेजी का रहता है। निफ्टी में 18,032 अगला बड़ा रेजिस्टेंस है जबकि 18,025-18,075 का स्तर मुनाफावसूली का जोन है। निफ्टी के लिए 17,850-17,900 का आज के लिए BUY जोन है जिसके लिए 17,790 का स्टॉपलॉस लगाए। इंट्राडे में 18,025-18,075 का जोन बिकवाली का है इसलिए 18,100 का स्टॉपलॉस लगाए।
अनुज सिंघल ने कहा है कि बैंक निफ्टी 43,000 पर मजबूत बंद हुआ है। शिखर से बैंक निफ्टी सिर्फ 1150 अंक दूर है। मई के पहले या दूसरे हफ्ते में बैंक निफ्टी नया शिखर छू सकता है । मई सीरीज में बैंक निफ्टी 45,000 तक चढ़ सकता है । 44,500-45,000 मुनाफावसूली का जोन है। आज के लिए 43,000-43,500 की रेंज संभव है। Buy जोन गैप अप के बाद गिरावट का इंतजार करें। इसके लिए पहले घंटे का Low स्टॉपलॉस लगाए। बैंक निफ्टी में 43,300-43,500 बिकवाली का जोन है । इसके लिए 43,600 का स्टॉपलॉस लगाए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।