Stock Market: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए आज ये हैं अहम लेवल, इनसे हरगिज ना चूके नजर

वीरेंद्र का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17981-18010पर और फिर बड़ा रजिस्टेंस 18066-18091/18127 पर है। वहीं, इसका पहला बेस 17871-17833 पर और दूसरा बड़ा बेस 17781/17750 के स्तर पर है। अप्रैल सीरीज की अच्छी क्लोजिंग हुई है

अपडेटेड Apr 28, 2023 पर 8:53 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र के मुताबिक बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 43190-43330 और उसके बाद 43510-43650/43770 पर बड़ा रेजिस्टेंस है।

ग्लोबल बाजार से संकेत मिल रहा है कि आज भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हो सकती है। 27 अप्रैल को सेंसेक्स 348.80 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 60649.38 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 101.40 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 17915 के स्तर पर बंद हुआ था।ऐसे में आज कैसी रह सकती है भारतीय बाजार की चाल और निफ्टी में कहां होंगे कमाई के मौके आइए इस पर जानते हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार की राय।

निफ्टी पर रणनीति

वीरेंद्र का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17981-18010पर और फिर बड़ा रजिस्टेंस 18066-18091/18127 पर है। वहीं, इसका पहला बेस 17871-17833 पर और दूसरा बड़ा बेस 17781/17750 के स्तर पर है। अप्रैल सीरीज की अच्छी क्लोजिंग हुई है। 64% रोल ओवर हुआ। दूसरी तरफ संस्थागत आंकड़े अच्छे रहे और नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट 20,000 रहा है। निफ्टी में 18000 पर पहली बाधा है और फिर 18100 पर मुश्किल बाधा नजर आ रही है। 17800 पर अभी भी 75 लाख शेयरों का OI है। कल के लॉन्ग को होल्ड रहें और लॉन्ग बने रहें। पहले बेस 17871-17833 तक गिरावट में खरीदारी करें। ऊपर 17981-18010 पर सप्लाई जोन है जबकि 40 लाख शेयरों का OI रहा। निफ्टी अगर 18010 के ऊपर जाए तो लॉन्ग बने रहें। 18127 पर पुट राइटर्स की मजबूत पकड़ है।


ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत, SGX निफ्टी 100 प्वाइंट ऊपर, एशियाई बाजारों से भी मिल रहा अच्छा सपोर्ट

निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र के मुताबिक बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 43190-43330

और उसके बाद 43510-43650/43770 पर बड़ा रेजिस्टेंस है। इसके लिए पहला बेस 42810-42640 पर और दूसरा बड़ा बेस 42510-42330 पर है। कल बैंक निफ्टी की भी अच्छी क्लोजिंग हुई है और 82% रोलओवर हुआ। 43000 की कॉल पर 19 लाख शेयरों का OI देखने को मिला। निफ्टी बैंक अगर 43000 के ऊपर खुला तो ऊपर 43500-43770 भी मिलेगा। पोजीशनल लॉन्ग बने रहें। पहले बेस 42810-42640 तक हर गिरावट में खरीदें। इंट्राडे ट्रेडर 43510 पर मुनाफा बुक करें लेकिन पोजिशनल ट्रेड को होल्ड करें। 43190 के ऊपर टिकने पर स्विंग में 43330-43510 संभव है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।