Credit Cards

Mazagon Dock Share Price: मझगांव डॉक ने श्रीलंकाई कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी, क्या शेयरों में दिखेगा एक्शन?

Mazagon Dock Share Price: मझगांव डॉक ने  श्रीलंकाई कंपनी Colombo Dockyard में ₹452 करोड़ का कंट्रोलिंग स्टेक खरीदा है। Q4 में मुनाफा घटा लेकिन सालाना नतीजे मजबूत रहे। शेयरों में सोमवार को हलचल देखी जा सकती है।

अपडेटेड Jun 29, 2025 पर 5:44 PM
Story continues below Advertisement
शुक्रवार, 27 जून को Mazagon Dock के शेयर 1.5% की बढ़त के साथ ₹3,169.50 पर बंद हुए।

Mazagon Dock Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा क्षेत्र की कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders Ltd (MDL) के शेयर सोमवार, 30 जून को निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं। इसकी वजह कंपनी का एक अहम अधिग्रहण है। बोर्ड ने श्रीलंका की सूचीबद्ध कंपनी Colombo Dockyard PLC में USD 52.96 मिलियन (करीब ₹452 करोड़) का कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने को मंजूरी दी है।

यह निवेश प्राइमरी सब्सक्रिप्शन और सेकेंडरी हिस्सेदारी अधिग्रहण के जरिए किया गया है। इसमें CDPLC की प्रमुख शेयरधारक Onomichi Dockyard Co. Ltd. भी शामिल है। CDPLC श्रीलंका के कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है।

Q4 नतीजों में दिखा दबाव


Mazagon Dock का जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 51% गिरकर ₹325.3 करोड़ रह गया। हालांकि, रेवेन्यू 2.3% बढ़कर ₹3,174.4 करोड़ रहा, लेकिन EBITDA में भारी गिरावट (83%) दर्ज हुई और यह ₹524 करोड़ से घटकर ₹90 करोड़ पर आ गया।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया। Mazagon Dock का सालाना नेट प्रॉफिट 25% बढ़कर ₹2,414 करोड़ हो गया, जबकि राजस्व ₹11,432 करोड़ रहा। इसमें 21% की सालाना बढ़त देखी गई।

डिविडेंड और शेयर प्रदर्शन

Mazagon Dock ने FY25 के लिए ₹3 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 अप्रैल 2025 तय की गई थी और भुगतान 7 मई तक पूरा किया गया।

शुक्रवार, 27 जून को Mazagon Dock के शेयर 1.5% की बढ़त के साथ ₹3,169.50 पर बंद हुए। इसका 52-वीक हाई ₹3,778 और लो ₹1,917 रहा है। बीते 1 महीने के दौरान स्टॉक ने 15.46% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक स्टॉक ने 41.21% का मुनाफा दिया है।

Mazagon Dock का बिजनेस क्या है?

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd (MDL) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। यह युद्धपोत और पनडुब्बियों के निर्माण में माहिर है।

मुंबई स्थित यह कंपनी भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के लिए आधुनिक जहाज, डेस्ट्रॉयर, फ्रिगेट और अटैक सबमरीन बनाती है। साथ ही, यह रिपेयर, रिफिट और अपग्रेड सेवाएं भी देती है और देश की समुद्री सुरक्षा क्षमता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाती है।

यह भी पढ़ें : Dividend Stocks: जून के आखिरी हफ्ते में 36 कंपनियां बांट रहीं डिविडेंड, बोनस और राइट्स इश्यू की भी बहार; चेक करें पूरी लिस्ट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jun 29, 2025 5:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।